13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां जिले में केलवाड़ा वन रेंज में हिरण का शिकार

बारां . केलवाड़ा वन क्षेत्र के जंगलों में खिरिया बी में चंदन हेड़ा गांव के पास रविवार को खेतों में हिरण के कटे हुए सींग मिले थे। सूचना मिलने पर वन विभाग के शाहबाद रेंजर हाफिज मोहमद एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Nov 16, 2020

बारां जिले में केलवाड़ा वन रेंज में हिरण का शिकार

बारां जिले में केलवाड़ा वन रेंज में हिरण का शिकार

बारां . केलवाड़ा वन क्षेत्र के जंगलों में जंगली जानवरों का आए दिन शिकार हो रहा है। इसे लेकर वन विभाग सतर्क दिखाई नहीं दे रहा। रेंज के खिरिया बी में चंदन हेड़ा गांव के पास रविवार को खेतों में हिरण के कटे हुए सींग मिले थे। इसकी सूचना किसान महापंचायत के जिला महामंत्री नंदकुमार भार्गव ने वन विभाग को दी थी।

सूचना मिलने पर वन विभाग के शाहबाद रेंजर हाफिज मोहमद एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में हिरण हैं। उनकी सुरक्षा वन विभाग द्वारा नहीं की जा रही है। इसके चलते आए दिन हिरणों का शिकार हो रहा है। इससे पहले भी यहां नीलगाय, जरख व भालू का शिकार हो चुका है।

स्टाफ की कमी होने की वजह से क्षेत्र में लगातार गश्त नही हो पाती। हमे इसमें आमजन का सहयोग चाहिए। हमें सही समय पर सूचना मिले तो हम ऐसे अपराधियों को पकड़ कर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे।
हाफिज मोहम्मद, रेंजर वन क्षेत्र शाहबाद