25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

रैली निकाल कलक्ट्रेट पर दिया धरना, जानलेवा हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

नांता थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले चुनावी रंजिश को लेकर घर के बाहर बैठे भाइयों पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को सर्किट हाउस से कलक्ट्रेट तक रैली निकालकर कलक्ट्रेट पर धरना दिया।

Google source verification

नांता थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले चुनावी रंजिश को लेकर घर के बाहर बैठे भाइयों पर जानलेवा हमला करने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मंगलवार को सर्किट हाउस से कलक्ट्रेट तक रैली निकालकर कलक्ट्रेट पर धरना दिया। धरने के बाद जिला कलक्टर ज्ञापन देकर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने व कार्रवाई नहीं होने पर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें: हनी ट्रेप मामले में दो महिलाओं सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान गुर्जर महासभा के राजेश बोड ने बताया कि सुबह 11 बजे भाजपा कार्यकर्ता व सर्वसमाज के लोग सर्किट हाउस पर एकत्र हुए। यहां से रैली के रूप में कलक्ट्रेट पहुंच प्रदर्शन के बाद धरने पर बैठ गए। उन्होंने बताया कि हमलावर अवैध खनन व अवैध शराब का कारोबार करते है और अच्छी जान पहचान व राजनीतिक संरक्षण के चलते आरोपियों पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती। ऐसे में सभी आरोपी खुले आम घूम रहे है और धमकियां दे रहे है।

यह भी पढ़ें: नहर किनारे स्कूटी खड़ी कर महिला ने नहर में लगाई छलांग

पीडि़त अमन गुर्जर ने बताया कि इन आरोपियों ने विधानसभा चुनाव के समय भी काफी परेशान किया और धमकियां दी थी। उसी रंजिश का बदला लेने के लिए उन्होंने 17 दिसम्बर को जानलेवा हमला किया। पुलिस में 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ शिकायत देने के बावजूद आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी खुले आम घूम रहे है और धमकियां दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ तीन दिन में कोई कार्रवाई नहीं की गई तो परिवार सहित अनशन पर बैठने की बात कहीं।