26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Murder: परिजनों ने मुआवजे की मांग की, नहीं उठाया शव, समझाइश के बाद माने

कैथून थाना क्षेत्र के ढाडदेवी के जंगलों में पिकनिक मनाने गए युवक की चाकू से हत्या के बाद सोमवार सुबह पोस्टमार्टम रूम के बाहर परिजनों ने मुआवजे व मृतक के भाई बहन को नौकरी देने की मांग को लेकर शव नहीं उठाया।

Google source verification

कैथून थाना क्षेत्र के ढाडदेवी के जंगलों में पिकनिक मनाने गए युवक की चाकू से हत्या के बाद सोमवार सुबह पोस्टमार्टम रूम के बाहर परिजनों ने मुआवजे व मृतक के भाई बहन को नौकरी देने की मांग को लेकर शव नहीं उठाया। सूचना पर कैथून थानाधिकारी व लाडपुरा तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और काफी समझाइश के बाद परिजन शव उठाने को तैयार हुए।

यह भी पढ़ें: Murder: ढ़ाडदेवी के जंगल में पिकनिक मनाने गए युवक की हत्या


तहसीलदार भरत यादव ने बताया कि परिजन मृतक के परिजनों को मुआवजा व मृतक की जगह भाई को नौकरी दिलाने व बहन पुलिस की तैयारी कर रही है उसे फिजिकल में छूट देने की मांग पर अड़ गए। इसके बाद डीसीएम फैक्ट्री में भी बात की गई और वहां से आश्वासन मिला है कि मृतक का पीएफ व अन्य पैसा परिजनों को दे दिया जाएगा और भाई को भी नौकरी दे दी जाएगी। साथ ही पोस्टमार्टम की रिपोर्ट व एफआईआर की काफी मिलने के बाद नियमानुसार जो भी सहायता मिल सकती है उसे दिलाने के आश्वाशन के बाद परिजन मान गए।

फैक्ट्री से दोस्तों के साथ पार्टी मनाने गए थे
थानाधिकारी रामनारायण भंवरिया ने बताया कि रविवार सुबह 7 बजे घर से मनोज अपने दोस्त गोविन्द के साथ ड्यूटी गया। दोपहर करीब 12 बजे बाद फैक्ट्री से ही 10-12 दोस्त ढाड़देवी के जंगलों में पिकनिक मनाने गए थे। जहां ये लोग पार्टी कर रहे थे पास ही अन्य लोग भी पार्टी कर रहे थ। इनमें आपस में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और दूसरे पक्ष ने मनोज पर चाकू से हमला कर दिया। गम्भीर घायल मनोज को उसके दो दोस्त अस्पताल में भर्ती करा कर चले गए। चिकित्सकों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया। पुलिस को भी अस्पताल से ही घटना की जानकारी मिली। परिजन शव नहीें उठा रहे थे, लेकिन समझाइश के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

मृतक के शरीर पर चाकू के आठ घाव
थानाधिकारी ने बताया कि मामूली कहासुनी में हुए झगड़े में आरोपियों ने चाकू से हमला किया जिससे उसकी पीठ व सीने में करीब 8 घाव है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपियों की पहचान कर ली है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।