28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेंगू का आंकड़ा 300 पार, स्क्रब टायफस के अब तक 71 मरीज

डेंगू से अब तक चार जनों की मौत हो चुकी है, जबकि स्क्रब टायफस से एक महिला की मौत हो चुकी है। मौसमी बीमारियों के चलते सरकारी अस्पतालों की ओपीडी भी बढ़ रही है। डेंगू के चलते एसडीपी की डिमांड बढ़ने लगी है।

less than 1 minute read
Google source verification
डेंगू का आंकड़ा 300 पार, स्क्रब टायफस के अब तक 71 मरीज

डेंगू का आंकड़ा 300 पार, स्क्रब टायफस के अब तक 71 मरीज

जिले में डेंगू, स्क्रब टायफस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में बुधवार को डेंगू के 16 व स्क्रब टायफस के 2 मरीज सामने आए। आंकड़ों की बात करें तो इस साल डेंगू पॉजिटिव का आंकड़ा 308 पहुंच गया है, जबकि स्क्रब टायफस के 71 मामले सामने आ चुके हैं। डेंगू से अब तक चार जनों की मौत हो चुकी है, जबकि स्क्रब टायफस से एक महिला की मौत हो चुकी है। मौसमी बीमारियों के चलते सरकारी अस्पतालों की ओपीडी भी बढ़ रही है। डेंगू के चलते एसडीपी की डिमांड बढ़ने लगी है।

रक्षाबंधन पर 6 भाइयों ने डोनेट की एसडीपी

डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अपना ब्लड सेंटर तलवंडी में बीती रात 6 भाइयों ने एसडीपी डोनेट की। टीम जीवनदाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि एमबीबीएस स्टूडेंट विभांशी बूंदी से कोटा रैफर की गई। हाड़ौती ब्लड डोनर समिति अध्यक्ष मनोज चंचलानी ने ओ पॉजिटिव एसडीपी डोनेट की। वहीं दूसरी ओर संकल्प अमृत को ए पॉजिटिव एसडीपी प्रग्नेश यादव ने दी। रात 2 बजे मरीज संगीता (40) को एमबीएस में फोरेंसिक विभाग में नर्सिंगकर्मी नितिन शर्मा ने एसडीपी डोनेट की। लड्डू लाल (53) को ए पॉजिटिव एसडीपी हितेश मलकानी ने डोनेट की। मरीज गुलशन को एबी पॉजिटिव जितेंद्र महावर ने डोनेट की।

Story Loader