6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका की खबर के बाद ऐसा क्या हुआ कि…चिकित्सा विभाग में मच गया हड़कम्प

राजस्थान पत्रिका में 'डेंगू रोकने में नाकाम रहे तो आंकड़ों में कर दिया खेल शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद हड़कम्प मच गया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Oct 16, 2017

Dengue Outbreaks in kota

एमबीएस अस्पताल परिसर स्थित केन्द्रीय प्रयोगशाला में डेंगू के आंकडों के रिकॉर्ड देखते मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा. गिरीश वर्मा।

कोटा . राजस्थान पत्रिका में 'डेंगू रोकने में नाकाम रहे तो आंकड़ों में कर दिया खेल शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गिरीश वर्मा ने एमबीएस अस्पताल अधीक्षक डॉ. पीके तिवारी को रविवार सुबह सेन्ट्रल लैब में जांच के लिए भेजा। बाद में खुद अधीक्षक के साथ सेन्ट्रल लैब पहुंचकर पीएमओ से जानकारी ली।

Read More: डेंगू रोकने में नाकाम रहे तो आंकड़ों में कर दिया खेल

गलत रिपोर्ट करने पर जताई नाराजगी
प्रिंसिपल ने लैब में डेंगू मरीजों के रिकॉर्ड को देखा। परामर्श व परीक्षण केन्द्र में पीएमओ गोपाललाल मीणा से बात की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में तीन चक्कर में करीब दो सौ मरीजों के नमूने लग रहे है। इनमें 50 से 60 के बीच डेंगू मरीज सामने आ रहे है। पीएमओ से उन्होंने गलत रिपोर्ट करने पर नाराजगी जताई। इस पर पीएमओ ने कहा कि हम सीएमएचओ को ऑनलाइन रिपोर्ट भेज रहे है। उधर, सीएमएचओ कम आंकड़े बता रहे हैं।

यहां लकड़ी तपकर कैसे बन जाती है सुंदर लाठी, पढि़ए खास रिपोर्ट


माना - गलत हो रहा
प्रिंसिपल ने भी माना कि डेंगू मरीजों की रिपोर्ट में गड़बड़झाला हो रहा है। उन्होंने एमबीएस अस्पताल अधीक्षक को डॉ. पीके तिवारी से पूरे मामले में एक्शन लेने, तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट पेश कर गलत सूचना देने वाले कार्मिकों को हटाने के कहा है।


सरकार तक नहीं पहुंच रही रिपोर्ट
शहर में तांडव मचा रहे डेंगू के सही आंकड़े सरकार तक नहीं पहुंच रहे है। चिकित्सा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस सीजन में ९०० से अधिक मरीज डेंगू की चपेट हैं, जबकि सेन्ट्रल लैब में यह आंकड़ा डेढ़ गुना पहुंच गया है। आंकड़ों को लेकर चिकित्सा विभाग संदेह के घेरे में है। कोटा में महामारी का रूप ले चुके डेंगू के आंकड़े प्रदेश में नम्बर वन पहुंच गए, लेकिन सरकार तक भी आंकड़े नहीं पहुंचाए जा रहे है। गत दिनों खुद चिकित्सा मंत्री बयां कर चुके है कि कोटा में महामारी का रूप ले चुके डेंगू के सही आंकड़े मेरे पास नहीं पहुंच रहे है।

Read More:OMG! कोटा में ये क्या हो गया, 60 से ज्यादा परिवारों का बुझ गया चिराग


डेंगू से 34 मौतों का जिम्मेदार कौन

कोटा में इस सीजन में डेंगू से अब तक 34 मौते हो चुकी है। इन मौतों का जिम्मेदार कौन है। चिकित्सा विभाग व नगर निगम हाथ पर हाथ धरा बैठा है। फोगिंग व सर्वे के अलावा कुछ काम नहीं हो रहा। जिला प्रशासन बैठकों में उलझा हुआ है।


इनका यह कहना
डेंगू के आंकड़ों में आ रहे अंतर को दिखवाया जा रहा है। इसके लिए अधीक्षक को जांच के लिए कहा है। सप्ताह में दो दिन राउंड लेने के लिए कहा है। लैब प्रभारी को बोला है कि आंकड़ों में फेरबदल नहीं होना चाहिए। इस मामले में जो भी दोषी होंगे। उनके खिलाफ एक्शन लेंगे।

डॉ. गिरीश वर्मा,प्रिंसिपल, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य


डेंगू के आंकड़ों के मामले में पता किया था। यहां सिर्फ जिले में भर्ती मरीजों के ही आंकड़े भेजे जा रहे हैं। इस कारण आंकड़े सही नहीं आ रहे है। बाकी आंकड़े अपने-अपने जिलों में भेजे जा रहे हैं।
डॉ. आरके लवानिया, सीएमएचओ