
एेसा क्या हुआ जो डीजी निरीक्षण के बाद फिर पहुंचे कोटा जेल
कोटा. पुलिस महानिदेशक जेल डॉ. भूपेन्द्र यादव ने शुक्रवार को दूसरे दिन भी जेल का निरीक्षण किया।
यादव शुक्रवार को अमर निवास से केन्द्रीय कारागार पहुंचे। इस दौरान उन्हें बिगुलर गार्ड ने सलामी दी। इसके बाद उन्होंने खुली जेल का निरीक्षण किया, बंदियों से बातचीत की। खुले बंदी शिविर में उन्होंने कैदियों की समस्याएं जानी। इसके बाद उन्होंने जेल स्टॉफ की सभा ली तथा उनसे भी विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जेल में हैल्प डेस्क, एसटीडी पीसीओ सुविधा समेत मानवीय दृष्टिकोण की व्यवस्था जांची।
झलक पड़े बंदियों के आंसू
इस दौरान जेल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें कैदियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर महिला बंदियों ने राजस्थानी गीत चम चम चमके चूंदडी बंजारा रे... पर सामूहिक नृत्य किया तो पुरुष बंदी अनवर ने मधुर आवाज में एक तेरी छोटी सी भूल ने सारा गुलशन जला दिया... तो वहां मौजूद बंदियों की आंखें छलक आई।
गायत्री मंत्र सुनाया तो सीने से लगाया
सांस्कृतिक कार्यक्रम में जब एक बंदी की चार वर्षीय मासूम बालिका रश्मि ने मंच से गायत्री मंत्र सुनाया तो डीजी जेल भावुक हो गए और खुद को रोक नहीं सके। उन्होंने मंच पर चढ़कर नन्ही बालिका को गोदी में ले लिया। बालिका ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया।
नवनिर्मित महिला जेल का अवलोकन
उन्होंने जेल परिसर में बने नए महिला जेल भवन का भी निरीक्ष्ण किया। इसके बाद दो महिला बंदियों को नए जेल भवन में स्थानान्तरित किया गया।
अधिकारियों ने लिया भाग
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त केसी वर्मा, जिला कलक्टर गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक शहर दीपक भार्गव, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. राजीव पचार, एसीबी एसपी किरण कंग, इन्टेलीजेन्स एसपी आदर्श सिद्धू, एएसपी एसीबी प्रेरणा शेखावत, ठाकुर चन्द्रशील, एएसपी उमा शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी सुनीता डागा, राजेश डागा, श्वेता फगेडि़या, आनंदीलाल वैष्णव, जुगल किशोर मीणा मौजूद रहे।
कम्प्यूटर लैब शुरू
जेल में शिवज्योति कॉन्वेन्ट स्कूल के महेश विजय के सहयोग से कम्पयूटर लैब शुरू हुई। जेल के ४० बंदियों का शुक्रवार से प्रशिक्षण शुरू किया गया।
Published on:
03 Nov 2018 08:59 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
