कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र के छावनी दायीं मुख्य नहर में डूबे व्यक्ति का शव शुक्रवार सुबह उम्मेदगंज तालाब में मिल गया। नगर निगम की गोताखोर रेस्क्यू टीम पिछले दो दिन से शव को तलाशने में लगी थी। शव को पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा।
छावनी पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कप्तान सिंह ने बताया कि छावनी निवासी धर्मवीर उर्फ पिंटू (30) के नहर में डूबने की सूचना 30 नवम्बर की रात को मिली थी। सूचना पर गोताखोर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तालाश शुरू की। रात तक तलाश की गईए लेकिन नहीं मिला। दूसरे दिन गुरुवार को रेस्क्यू टीम ने तलाश कीए लेकिन रात तक उसका पता नहीं चला। गोताखोर विष्णु शृंगी ने बताया कि शुक्रवार सुबह टीम ने फिर से तलाश शुरू की तो उम्मेदगंज तालाब में धर्मवीर का शव मिल गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।