11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पुराने कोटा में पहली बार सीसी रोड, निगम के 22 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे धारीवाल

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को कोटा पहुंचेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Jan 10, 2020

पुराने कोटा में पहली बार सीसी रोड, निगम के 22 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे धारीवाल

पुराने कोटा में पहली बार सीसी रोड, निगम के 22 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे धारीवाल

कोटा. नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल तीन दिवसीय प्रवास पर शनिवार को कोटा पहुंचेंगे। वे इस दौरान नगर निगम के 22 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

नगर निगम के प्राधिकारी वासुदेव मालावत ने बताया कि 12 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे डडवाडा माचिस फैक्ट्री रोड पर करीब छह करोड़ रुपए की राशि के कार्यों का शिलान्यास करेंगे। 13 जनवरी को सुबह 11.30 बजे रामपुरा बाजार में रघुनाथ चौक में आयोजित कार्यक्रम में करीब 16 करोड़ की राशि के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। पुराने कोटा में पहली बार सीसी रोड बनाया जा रहा है।

मालावत ने बताया कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए मुख्यतया सीसी रोड, नालों तथा नालियों आदि का निर्माण किया जाएगा। पिछले दिनों धारीवाल ने पुराने शहर के दौरे के दौरान सड़कों की खस्ताहाल देखकर डामर की जगह सीसी रोड बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अधीक्षण अभियंता प्रेमशंकर शर्मा व एक्सईएन प्रशांत भारद्वाज ने प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भिजवाए तो तत्काल स्वीकृत कर दिए गए हैं।