
कोटा. नए कोटा स्थित बालाजी नगर के वाशिंदों को पिछले 12 वर्षों से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
कोटा. नए कोटा स्थित बालाजी नगर के वाशिंदों को पिछले 12 वर्षों से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। और शायद अब तो यह उनकी किस्मत बन गई है। एक ओर जहां शहर में स्वाइन फ्लू और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां फैल रही है। वहीं यहां के वाशिंदें बिना किसी भय के गंदा पानी पी रहे हैं।
हालांकि ऐसा नहीं कि इस बारे में उन्होंने किसी को अवगत नहीं कराया, लेकिन जिस दर भी गए सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिला। धरना, प्रदर्शन और ज्ञापन भी दिए, लेकिन घरों में पानी अभी भी गंदा ही आ रहा है। मंगलवार को एक बार फिर यहां के रहवासियों ने रंगबाड़ी योजना स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर अधीक्षण अभियंता के नाम ज्ञापन दिया और समस्या के समाधान की मांग की।
Read More: पुस्तक करेगी खतरे से आगाह
जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री रामगोपाल बैरवा की अगुवाई में मंगलवार को नए कोटा स्थित बालाजी नगर क्षेत्र के वाशिंदें पहले जलदाय विभाग की बालाजी नगर स्थित चौकी पर पहुंचे। बाद में वे रंगबाड़ी योजना स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय गए और प्रदर्शन किया। उन्होंने कनिष्ठ अभियंता अशोक बमनावत को ज्ञापन देकर समस्या से अवगत करवाया। अभियंता ने समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया।
क्षेत्र के कांग्रेस नेता घनश्याम सोनी, एनएसयूआई के गिरिराज मीणा, सुनील साहू, तरुण शर्मा, मनोज गौतम व मनीष समेत अन्य लोगों ने बताया कि क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या आज की नहीं बल्कि पिछले 12 वर्षों से यही हालात है। यहां न गंदे पानी की समस्या का निराकरण हो रहा है, न ही कम पानी का। कई बार विभाग को इसकी शिकायत की जा चुकी है। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ।
Read More: अवैध हॉस्टल बंद करने एवं अदालत के सामने दिनभर यातायात बंद की याचिकाओं पर नोटिस जारी
गंदे पानी से लोगों को बीमारी का भय रहता है। अब भी गंदे पानी की समस्या का हल नहीं निकाला गया तो फिर प्रदर्शन करेंगे। शहर में स्वाइन फ्लू, डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों का प्रकोप है। ऐसे में समस्या का निराकरण जल्द कर नागरिकों को राहत प्रदान की जाए। विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने समस्या के निकारकण का आश्वासन भी दिया।
वाश की पाइप लाइन
प्रदर्शन के बाद विभाग के कर्मचारियों ने गंदे पानी के सेंपल लिए और पाइपलाइनों की जांच की। विभागीय कर्मचारियों के अनुसार संदेह के आधार पर क्षेत्र स्थित जोड़ को खोला और पाइपलाइन को वाश किया। जिस स्थान पर टी से तीन लाइनें निकल रही है उसको खोलकर लाइन वाश की है।
Read More: चम्बल में युवती के कूदने की आशंका पर दूसरे दिन भी जारी रही तलाश
पाइपलाइन हो गई पुरानी
क्षेत्र में वर्षों पहले नगर विकास न्यास ने पाइप लाइनें विछाई थी। गत दिनों से जलदाय विभाग के माध्यम से क्षेत्र में जल वितरण व्यवस्था शुरू की गई है। पाइपलाइनें पुरानी हो गई है और इनमें जंग भी लग गया है। लाइनें भी काफी नीचे दबी हुई है।
अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग नरेन्द्र मोहन गुप्ता का कहना है कि क्षेत्र में नगर विकास न्यास द्वारा डाली गई पाइप लाइनें है, यहां से गंदे पानी की शिकायत आती है। हमने नगर विकास न्यास को अवगत करवाया है। फिर भी लोगों की समस्या का निराकरण करने के लिए हम लाइन को वाश करवा रहे हैं।
Updated on:
12 Sept 2017 08:02 pm
Published on:
12 Sept 2017 07:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
