
एथलेटिक्स प्रतियोगिता
श्रीनाथपुरम स्टेडियम में चल रही 62 वीं जिला स्तरीय विद्यालयी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जीत के लिए बुधवार को भी खिलाड़ी जमकर मशक्कत करते नजर आए। दूसरे दिन ऊंची कूद, वॉक, दौड़ व भाला फेंक प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने दमखम दिखाया।
यह रहे परिणाम
17 आयु के छात्रा वर्ग की भाला फेंक प्रतियोगिता में राउमावि अयाना की अमिता ने प्रथम, डीएवी गढे़पान की मनिन्दर द्वितीय व इसी स्कूल की प्रिया सुमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड में डीएवी की मूमल, निधि, साक्षी, भुविका ने प्रथम, आर्मी स्कूल की सुमन, शक्ति प्रिया, ममता व कंचन ने द्वितीय तथा राउमावि इन्द्रागांधी नगर की मुस्कान, स्वाति, आरती तवंर व आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 17 आयु के छात्रा वर्ग की 100 मीटर दौड में डीएवी की मूमल देवडा ने प्रथम, आर्मी स्कूल की सुमन नैनीवाल द्वितीय व शिव ज्योति की गंगा धाकड़ तृतीय स्थान पर रही।
Read More: लीजिए! जर्मनी जाएगी कोटा की 'डर्टी पिक्चर'
हाई जम्प में गंगा प्रथम
हाई जम्प में शिवज्योति स्कूल की गंगा ने प्रथम, रनोदिया की लक्ष्मी बैरवा द्वितीय व शिव ज्योति की हिमांशी ने तृतीय स्थान पर जगह बनाई। इसी तरह 19 आयु के छात्रा वर्ग की 100 मीटर दौड में सोफिया स्कूल की मोरवी खण्डेलवाल प्रथम, सेन्टपॉल की आंचल द्वितीय व सेन्टपॉल की ही सोम्या तृतीय स्थान पर रही। 19 आयु के छात्रा वर्ग की 3 किमी वॉक में राउमावि इन्द्रागांधी नगर की अंजू कुमारी ने प्रथम, सीमलिया की अन्तिमा मालव ने द्वितीय व सीमलिया की ही आरती मीणा तृतीय स्थान पर रही। 19 आयु के छात्रा वर्ग की हाई जम्प में इन्द्रागांधी नगर की प्रिया ने प्रथम, देवलीकलां की आरती बैरागी ने द्वितीय व बोरीना कला की पूजा कुमारी तृतीय स्थान पर रही।
रिले दौड के परिणाम
इसी आयु वर्ग की 4 गुणा 100 मीटर रिले में सेन्टपॉल की आचल, क्षुमी, यशस्विनी व कीर्ती ने प्रथम, सोफिया स्कूल की मोरवी, तरू, मुदिता व दुहिला ने द्वितीय, राउमावि मामोर की जिया, शिवानी, मोना व लक्ष्मी तृतीय स्थान पर रही। इसी आयुवर्ग की भाला फेंक में रामावि रानपुर की पूजा ने प्रथम, सोफिया की सोनल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमे खिलाडियों ने उत्साह से भाग लिया। गुरुवार को 200, 400, 800 व 3000 मीटर दौड़ का फाइनल तथा 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड होगी।
Published on:
05 Oct 2017 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
