
कोटा. दीपावली के त्योहार को देखते हुए रेलवे हैदराबाद व दुर्गापुरा (जयपुर) के बीच सुपरफास्ट एसी स्पेशल ट्रेन चला रहा है। हैदराबाद ट्रेन नंबर 02731 प्रत्येक सोमवार रात नौ बजे रवाना होकर मंगलवार रात कोटा पहुंचेगी। इसका कोटा पहुंचने का समय मंगलवार रात 23:55 और दुर्गापु रा स्टेशन पर बुधवार तड़के 3:25 है। वापसी में ट्रेन 02732 हर बुधवार रात 9:20 पर चलेगी, जो कोटा जंक्शन पर गुरुवार सवा दो बजे पहुंचेगी और शुक्रवार तड़के 5:10 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।14 नवंबर तक चलने वाली 15 कोचों की इस विशेष ट्रेन का इटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, कोटा, सवाई-माधोपुर स्टेशनों पर ठहराव होगा। इसमें सैकण्ड एसी के 2, थर्ड एसी और एसएलआर 2 कोच होंगे। वहीं रेलवे ने बयाना से फुलेरा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 59806 को तीन माह के लिए बढ़ा दिया है।
इन ट्रेनों में बढ़ाए स्लीपर कोच
कोटा-माता वैष्णोदेवी कटरा : 8 अक्टूबर से 19 नवम्बर
माता वैष्णोदेवी कटरा- कोटा : 9 अक्टूबर से 20 नवम्बर
कोटा-उधमपुर : 12 अक्टूबर से 16 नवम्बर
उधमुपर-कोटा : 13 अक्टूबर से 17 नवम्बर
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
