
Road Accident: राजस्थान के कोटा में रविवार सुबह घने कोहरे के चलते NH-27 पर तीन भीषण हादसे हुए हैं। एक हादसे में ट्रेलर चालक की मौत हो गई है। वहीं एक अन्य हादसे में ट्रक चालक के दोनों पैर कट चुके हैं। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। यह हादसा ढाडदेवी रेलवे ओवरब्रिज के पास हुआ था।
बता दें कि घने कोहरे के चलते रविवार सुबह कोटा-उदयपुर हाइवे पर दृश्यता काफी कम थी। ऐसे में उद्योग नगर थाना क्षेत्र के करीब 700 मीटर में यह हादसे हुए। पहले हादसे में तीन ट्रक आपस में भिड़ गए थे। इसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई थी। वहीं दूसरे हादसे में ट्रक, कार और एंबुलेंस की आपस में भिड़ंत हुई थी। वहीं तीसरे हादसे में डंपर और ट्रेलर की टक्कर हुई थी। इस हादसे में कई लोगों को चोटें भी आईं हैं। वहीं सभी घायलों को कोटा मेडिकल कॉलेज और एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। इसके बाद कोटा पुलिस ने क्रेन की सहायता से दुर्घटनाग्रस्थ वाहनों को हाइवे से हटाया। काफी मशक्कत के बाद हाइवे पर यातायात सुचारू हो सका। पुलिस ने गैस कटर, क्रेन और हाइड्रा की मदद से फंसे हुए लोगों को वाहनों से बाहर निकाला। मृतक ड्राइवर महेंद्र चित्तौड़गढ़ जिले के निमोदा का रहने वाला था। वह सीमेंट लेकर चित्तौड़गढ़ से बारां जिले के छबड़ा जा रहा था।
यह वीडियो भी देखें
बता दें कि कोटा शहर में बारिश, बादल व पिछले कई दिनों से छाए कोहरे के कारण सुबह से रात तक सर्दी व गलन का अहसास होता रहा। इससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में सर्दी रहने की संभावना है। 20 जनवरी को भी कोटा व बारां में कोहरे का असर रहेगा। इसका यलो अलर्ट जारी किया है।
Published on:
19 Jan 2025 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
