23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपड़े पर लग जाए होली का रंग तो घबराएं नहीं, कुछ ऐसे हटाएं

Holi 2020 आसानी से छुड़ा सकते हैं कपड़ों से रंग

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Feb 22, 2020

कपड़े पर लग जाए होली का रंग तो घबराएं नहीं, कुछ ऐसे हटाएं

कपड़े पर लग जाए होली का रंग तो घबराएं नहीं, कुछ ऐसे हटाएं

कोटा . होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारी चल रही है अभी शहर में फागोत्सव की धूम है। रंगों के इस पावन पर्व पर रंग-गुलाल लगाकर मस्तानों की टोली जमकर हुड़दंग मचाते हुए देखा जाता है । रंगों में सराबोर होकर हर कोई होली का आनंद उठाता है। होली खेलने के बाद रंगों को छुड़ाना आसान नहीं होता। यह किसी चुनौती से कम नहीं होती। ऐसे में ज्यादातर लोग होली खेलने के बाद रंग लगे कपड़ों को पहनना छोड़ देते हैं। हम यह मानकर चलते हैं कि वो छूटने वाले नहीं हैं और उन्हें हम में से ज्यादातर लोग फेंक ही देते हैं। लेकिन कुछ टिप्स आजमाकर आसानी से कपड़ों पर लगे रंग छुड़ा सकते हैं...

वेनेगर

रंग लगे कपड़ों को चमकाना है तो सफेद वेनेगर इसमें मदद कर सकता है। आधा से एक कप वेनेगर अपने लॉन्ड्री में डालें। हां लेकिन ये ट्रिक आप सिर्फ कॉटन कपड़ों के लिए अपनाएं।

बेकिंग सोडा - कपड़े धो रहे हैं तो उसमें बेकिंग सोडा मिला दें। ब्ल‍िच के साथ बेकिंग सोडा और भी ज्यादा इफेक्ट‍िव होगा।

बर्तन धोने वाले साबुन से - यह जानकर आश्चर्य होगा कि बर्तनों को चमकाने वाला साबुन होली में रंग लगे कपड़ों को भी चमका सकता है। अगर आप बर्तन धोने के लिए डिशवॉश सर्फ का इस्तेमाल करती हैं तो आप इसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

नींबू का जूस - रंग लगे कपड़ों को कुछ देर के लिए नींबू के जूस में भि‍गो दें। करीब आधा कप नींबू का जूस कपड़ों पर लगाकर रख दें। फिर उसे साबुन से साफ कर लें। कपड़ा साफ हो जाएगा। इसकी मदद से आप किसी भी जिद्दी दाग को मिटा सकते हैं। हां लेकिन इससे कपड़े की गुणवत्ता पर असर जरूर होता है।

दही की लें मदद

यदि आपके कपड़ो में कभी पान का दाग या होली का रंग लग जाए तो उस कपड़े को खट्टी दही या फिर मट्ठे में भिगोकर रख दीजिए। कुछ देर दाग लगे स्थान को हलके हाथों से मलिए। ऐसा करने से कपड़े में लगा दाग हल्का होने लगेगा तथा एक दो बार इस विधि के प्रयोग से दाग मिटने लगेगा।