
5 घंटे की मूसलाधार बारिश से गुंजाली नदी में आया उफान, रावतभाटा के 8 गांवों का टूटा सम्पर्क
रावतभाटा. टोलू का लुहारिया पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को पांच घंटे झमाझम बरसात हुई। इससे गुंजाली नदी में उफान आ गया और हमेरगंज पुलिया पर डेढ़ फीट चादर चलने लगी। जिससे 8 गांवों का सम्पर्क टूट गया। पानी का बहाव तेज होने से रात 8 बजे तक आवागमन बाधित रहा।
सरपंच मुकेश ऐरवाल ने बताया कि क्षेत्र में गुरुवार सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक जोरदार बारिश हुई। इससे हमेरगंज पुलिया पर पानी होने से हमेरगंज, दोलपुरा, हाड़ों की मोरवन, केवड़ों का लुहारिया, खड़ामा तथा पुलिया के दूसरी ओर स्थित टोलू का लुहारिया, चुंडावतों का लुहारिया, गुर्जरों की मोरवन गांवों का संपर्क टूट गया। रात तक ग्रामीण नदी किनारे स्थित गांवों में जाने के लिए पानी का बहाव कम होने का इंतजार करते रहे।
यहां भी हुई बारिश
गोदल्याहेड़ी. कस्बे में गुरुवार सुबह 10 बजे आसमान में बादल छाए रहे। दोपहर बाद रिमझिम बारिश शुरू हुई जो दो घंटे तक जारी रही। मौसम सुहाना होने से उमस से राहत मिली। वहीं, मुख्य मार्गों पर पानी भर जाने से राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा।
अयाना. कस्बे में गुरुवार को दिनभर बादलों की आवाजाही के बाद आधे घंटे बरसात हुई। मौसम सुहाना होने से गर्मी से राहत मिली। वहीं, लुहावद तिराहे पर पानी जमा होने से आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सुल्तानपुर. क्षेत्र में गुरुवार सुबह से ही रिमझिम बारिश का दौर चला। बारिश से साप्ताहिक हाट में ग्रामीणों को परेशानी हुई। वहीं, अधिकांश गांवों में पिछले दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से कीचड़ की समस्या हो गई। कस्बे के संजयनगर, तोरण मार्ग, रामनगर मोहल्ला, बॉस कॉलोनी, नौताड़ा मालियान, बालापुरा, कोटसुवां,अमरपुरा, नापाहेड़ा, जाखड़ौन्द गांवों के मुख्य मार्गों पर कीचड़ फैलने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, गर्मी व उमस से राहत मिली।
Published on:
29 Jun 2018 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
