
ED Raid In Kota Rajasthan: राजस्थान के कोटा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल आज सुबह कोटा के विज्ञान नगर थाना इलाके के सेक्टर 4 में ईडी (Enforcement Directorate) ने CRPF के जवानों के साथ एक संदिग्ध के घर पर छापेमारी की। यह कार्रवाई लगभग चार घंटे से जारी है, जिसमें ईडी की टीम घर के अंदर तलाशी ले रही है, जबकि सीआरपीएफ के जवानों ने घर को बाहर से घेर रखा है।
यह छापा 4B 29 नंबर के मकान पर मारा गया है और मकान के अंदर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस व्यापारी का काम रेलवे से जुड़ा हुआ है। हालांकि, इस ऑपरेशन के बारे में ईडी के अधिकारियों ने किसी भी जानकारी को सार्वजनिक करने से इंकार किया है।
ईडी की टीम सुबह जल्दी ही कोटा पहुंची और मकान को चारों ओर से घेर लिया। स्थानीय पुलिस को भी इस छापे के बारे में पहले कोई जानकारी नहीं थी लेकिन जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस छापेमारी ने इलाके में सुबह-सुबह हड़कंप मचा दिया लेकिन अब तक इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आई है। खबर लिखने तक कार्रवाई जारी है।
Updated on:
20 Mar 2025 12:15 pm
Published on:
20 Mar 2025 12:14 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
