2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

स्तुति द ‘वंडर गर्ल’…असंभव को कर दिखाया संभव, मेजर प्रतियोगिता परीक्षा क्रैक करने की कुवत, बताए सक्सेस होने के ये टिप्स

kota news स्तुति खंडवाला ने देश की सबसे कठिन प्रतियोगिता परीक्षा में से एक AIIMS MBBS test में AIR 10 प्राप्त करने की सफलता को किया पत्रिका के साथ साँझा (Interview)  

Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Jun 26, 2019

कोटा. हर असंभव को संभव बनाने वाली ‘वंडर गर्ल’ स्तुति खंडवाला ने जो कमाल कर दिखाया है उसको देखकर हर कोई हैरान है हो भी क्यों न आखिर इस बेटी ने देश की बड़ी से बड़ी प्रतियोगिता परीक्षा निकालने की कुवत जो हासिल है। सफलता का राज एलन करिअर इंस्टीट्यूट (Allen Career Institute) को देती है। पत्रिका से खास बातचीत में स्तुति ने बताया की छात्र और छात्राएं यहां आकर अपने सपनों को उड़ान देते हैं।

अद्भुद…स्तुति…बेटी के भविष्य के खातिर मां ने छोड़ दी थी अपनी प्रेक्टिस…एक ही बार में जेईई, नीट, जिपमेर और एम्स किया क्रेक

Allen Career Institute ने एक से एक कारनामें के झंडे गाड़े हैं। इसी में एक मिसाल है स्तुति खंडवाला। स्तुति खंडवाला ने NEET, aiims MBBS test और JEE main सहित कई मेजर प्रतियोगिताओं की परीक्षा पास किया है। उन्होंने 2019 के NEET में all india rank (AIR) 71 हासिल की थी।

 

उन्होंने Massachusetts Institute of Technology (MIT) में भी एडमिशन के लिए शानदार रैंक लाई थी। शानदार रैंक लाकर दिखा दिया कि ‘कोटा गर्ल’ किसी से कम नहीं है। स्तुति खंडवाला ने राजस्थान के कोटा में एलिन करिअर इंस्टीट्यूट (Allen Career Institute) में एडमिशन लिया। स्तुति मूल रूप से गुजरात के सूरत की रहने वाली है।

 

AIIMS MBBS test जो देश की सबसे कठिन प्रतियोगिता परीक्षा में से एक माना जाता है। स्तुति ने AIIMS MBBS test में AIR 10 प्राप्त की। अपार विकल्प के बाद स्तुति ने MIT को चुना। अपने बोर्ड परीक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन किया । स्तुति MIT में बायो-इंजीनियरिंग कर रही है। उन्हें इसके लिए 90% छात्रवृत्ति भी प्रदान की गई है।

रिसर्च में देश का गौरव बढ़ाना है

स्तुति ने बताया कि उसे अमरीका में स्थित विश्व के श्रेष्ठतम संस्थान मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी(एमआइटी) में एडमिशन मिल चुका है। वहां से पढ़ाई के बाद रिसर्च के क्षेत्र में देश का गौरव बढ़ाना है। माता-पिता ने मेरे सपने को साकार करने के लिए काफी संघर्ष किया है और अभी भी कर रहे हैं।