Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, भतीजे का सड़क हादसे में निधन

Road Accident in Baran: मंत्री मदन दिलावर के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में उनके भतीजे भंवरलाल दिलावर की आकस्मिक मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Nirmal Pareek

Mar 24, 2025

Madan Dilawar's nephew Bhanwarlal died

Road Accident in Baran: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में उनके भतीजे भंवरलाल दिलावर की आकस्मिक मौत हो गई। इस हादसे की खबर मिलते ही मंत्री मदन दिलावर तुरंत जयपुर से अपने पैतृक गांव चरड़ाना के लिए रवाना हो गए।

जानकारी के अनुसार बांरा में एक सड़क हादसे में भंवरलाल दिलावर की सड़क हादसे में मौत हो गई, जिससे पूरे परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि भंवरलाल का अंतिम संस्कार आज शाम उनके पैतृक गांव चरड़ाना में किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिलावर के बड़े भाई के बेटे भंवर लाल (58) सोमवार सुबह अटरू थाना इलाके में अपने गांव चरडाना से मोटर साइकिल से कहीं जा रहे थे। रास्ते मे अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। उन्हें घायलावस्था में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद भंवरलाल को मृत घोषित कर दिया।