29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतनी बड़ी गांठ थी कि दो सिर नजर आते थे

कोटा. एमबीएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में एक आठ माह के बच्चे में जन्मजात विकृति का सफल ऑपरेशन किया। बच्चे के सिर के आकार के बराबर गांठ का ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने नया जीवनदान दिया। ऑपरेशन करीब चार घंटे तक चला।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jul 09, 2021

इतनी बड़ी गांठ थी कि दो सिर नजर आते थे

दुर्लभ केस : आठ माह के बच्चे में सिर के बराबर थी गांठ, जन्मजात विकृति का सफल ऑपरेशन

कोटा. एमबीएस अस्पताल के न्यूरो सर्जरी विभाग में एक आठ माह के बच्चे में जन्मजात विकृति का सफल ऑपरेशन किया। बच्चे के सिर के आकार के बराबर गांठ का ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने नया जीवनदान दिया। ऑपरेशन करीब चार घंटे तक चला।
न्यूरो सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. एस.एन. गौतम ने बताया कि बूंदी जिले के लाखेरी निवासी आठ माह के अंकित के सिर में जन्मजात विकृति थी। जेके लोन अस्पताल से उसे रैफ र किया गया था। बच्चे के सिर के पीछे सिर के बराबर गांठ थी। इस बीमारी को ओकसिपीटल एनकेफेलोसील कहते है। दो निश्चेतना विशेषज्ञों की मदद से ऑफ द टेबल टेक्निक से मरीज में सांस की नली डाली गई। ऐसे केस दुर्लभ होते हैं। पांच हजार बच्चों में ऐसा एक केस रिपोर्ट होता है। ऐसे मरीजों का ऑपरेशन प्रोन पॉजिशन में किया जाता है। इससे मरीज के फेफ ड़े, पेट व आंखों पर दबाव बढ़ जाता है। इससे कृत्रिम सांस देने में परेशानी आती है। गांठ बड़ी होने की वजह से इंट्राक्रेनियल प्रेशर बहुत ज्यादा बड़ा हुआ था। इसलिए सबसे पहले ऑपरेशन में बच्चे के दिमाग का प्रेशर कम करने के लिए वीपी शंट किया गया। उसके तुरंत बाद दूसरा ऑपरेशन कर उसे उल्टा कर गांठ निकाली गई। ऑपरेशन में सहायक आचार्य डॉ. पीयूष कुमार व बनेश जैन का सहयोग रहा। मरीज अभी पूर्णतया स्वस्थ है।

चुनौतीपूर्ण था निश्चेतना का कार्य
निश्चेतना विभाग के सह आचार्य डॉ. मनोज सिंघल व सहायक आचार्य सीमा मीणा ने बताया कि बच्चे को ऑफ टेबल टेक्निक के जरिए गले में नली डालकर बेहोशी का चुनौतीपूर्ण कार्य किया। इतने छोटे बच्चे में ऑपरेशन के दौरान तापमान, फ्लूड व बेहोशी दवाओं को मैंटेंन करना बहुत मुश्किल कार्य रहता है।