
Election of Education Department Employees Co-operative Assembly
71 करोड़ की शिक्षा विभाग कर्मचारीगण सहकारी सभा 696 के 12 सदस्यीय संचालक मण्डल का चुनाव परिणाम सोमवार देर रात घोषित हुआ। इसमें कांग्रेस समर्थित संध्या राठौड़ के पैनल के सात सदस्य जीत कर आए हैं। वहीं भाजपा समर्थित पैनल को हार का सामना करना पड़ा।
66 लोग थे मैदान में
12 पदों के लिए हुए चुनावों के नतीजों में देवलाल गोचर और प्रकाश जायसवाल के पैनल से दो दो सदस्य विजयी हुए। वहीं महेन्द्र नागर अपने पैनल से अकेले जीते हैं। सहकारी सभा में चुनाव में वोटिंग रविवार में 76.09 प्रतिशत मतदान हुआ। जिनमें कोटा-बारां के 7807 सदस्यों में 5940 सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया। इस चुनाव में छह पैनल के 66 सदस्य मैदान में थे।
इन्हें मिली जीत
संध्या राठौर पैनल से जमुनालाल गुर्जर, सुरेश मेहरा, उमेश मीणा, राजमल मीणा, पूनम गौतम व मनोज कुमार शृंगी विजयी रहे। प्रकाश जायसवाल व उनके पैनल से गायत्री मीणा, देवलाल गोचर व उनके पैनल से गजेंद्र मालवीय जीते है। चुने गए 12 संचालक मंगलवार को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और मंत्री को चुनेंगे। चुनाव में 5944 सदस्यों ने वोट दिए, जिसमें से 296 मत रद्द हो गए। 5648 मत वैध माने गए। इनमें संध्या राठौर को 45.94 फीसदी यानि 2594 मत जबकि जसवंतसिंह को मात्र 137मत मिले।
युवक को ले गई पुलिस
मतगणना के दौरान मल्टीपरपज स्कूल के मैदान में शिक्षकों व अन्य लोगों का देर रात तक जमावड़ा से गहमागहमी बनी रही। साथ ही गुटों के पैनलों के समर्थक रह-रह कर आपस में उलझते भी रहे। रात को एक समर्थक का दूसरे से विवाद हो गया, एेसे में गुमानपुरा पुलिस उसे व उसके वाहन को थाने ले गई।
Published on:
26 Sept 2017 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
