19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल शहर के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

विद्युत लाइनों की मरम्मत व आवश्यक रखरखाव के लिए मंगलवार को शहर के इन इलाकों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

1 minute read
Google source verification
कल शहर के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

कल शहर के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

कोटा. गर्मी के मौसम से पहले निजी बिजली कंपनी की ओर से विद्युत लाइनों की मरम्मत व आवश्यक रखरखाव के लिए मंगलवार को शहर के इन इलाकों की विद्युत आपूर्ति कुछ समय के लिए बंद रहेगी।

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक : प्रताप टाउन, ज्ञान विहार, चौधरी की कोठी, अभिषेक एनक्लेव, सिल्वर बेल स्कूल के आस क्षेत्र, कमला उद्यान, न्यू कमला उद्यान, कमला उद्यान विस्तार, लैण्डमार्क रेलवे ट्रेक के आसपास का क्षेत्र, लैण्डमार्क सी व ई ब्लॉक, सुदामा रेजीडेंसी, गायत्री रेजीडेंसी, वर्धमान नगर, श्रीजी धाम कॉलोनी, गणेश धाम, जयहिन्द नगर, सुखधाम कॉलोनी।

सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 बजे तक : पीएचईडी इंद्रविहार व रंगबाड़ी।

सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 बजे तक : तलवण्डी सेक्टर 2, पीएचईडी, एसआर रेजीडेंसी, आशीष रेजीडेंसी, डॉ.रामसिंह क्लिनिक के आस का क्षेत्र।

सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक : लैण्डमार्क सिटी ब्लॉक ई व आसपास।

सुबह 10.30 से दोपहर 3.30 बजे तक : स्वीट होम कॉलोनी, बालिता रोड आदि।

सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक : तलवण्डी सेक्टर 2 व 3।

सुबह 10 से दोपहर 3.30 बजे तक : विज्ञाननगर सेक्टर 2, तलवण्डी सेक्टर सी, विनोबाभावे नगर।

दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक : शिव सागर, आरके सिटी, गोपाल विहार, शिवाजी नगर, वैशाली नगर, शिवाजी नगर स्पेशल, विनायक रेजीडेंसी, चंदन नगर, कृष्णा विहार, राधिका रिसोर्ट, थेकड़ा कॅरियर पॉइंट टाउनशिप, साकेत आवास,एश आवास।

सुबह 11 से शाम 4 बजे तक : शुभम विहार, रोटेदा, भदाना, नयागांव।

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक : हॉटल सेलिब्रेशन के पास, केईडीएल कॉर्पोरेट ऑफिस, वल्लभबाड़ी।

सुबह 10.15 से शाम 5 बजे तक : इंद्रा कॉलोनी आदि।

सुबह 11 से शाम 4.30 बजे तक : नई बस्ती सोगरिया गली नं. 5 से 10 तक आदि।

सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक : विकास नगर, चंद्रेसल रोड, बसंत विहार, महावीरनगर विस्तार योजना सेक्टर 1 व 2।