29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल कोटा के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

बारिश से पूर्व कोटा शहर में बिजली लाइनों की मरम्मत व रखरखाव के लिए शुक्रवार को निजी बिजली कंपनी की ओर से शहर के कुछ इलाकों की बिजली बंद रखी जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
कल कोटा के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

कल कोटा के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

बारिश से पूर्व कोटा शहर में बिजली लाइनों की मरम्मत व रखरखाव के लिए शुक्रवार को निजी बिजली कंपनी की ओर से शहर के कुछ इलाकों की बिजली बंद रखी जाएगी। इससे शहरवासियों को भीषण गर्मी में परेशानी व असुविधा होगी। घोषित बिजली कटौती के अलावा अघोषित कटौती से आमजन पहले ही परेशान है।

यह भी पढ़ें JEE Advanced 2023 : कल जारी की जाएगी रिस्पांस-शीट्स

समय: सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक : (यूआईटी वर्क)

क्षेत्र : केशवपुरा सेक्टर, रंगबाडी मैन रोड, टीचर्स कॉलोनी, तलवण्डी का कुछ भाग, मीरां मार्केट, महावीर नगर द्वितीय, खण्डेलवाल नर्सिंग होम, प्रशांति स्कूल, चांदनी हॉस्पिटल आदि।

समय : सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक: (यूआईटी वर्क)

क्षेत्र : सुभाषनगर प्रथम व द्वितीय, रंगबाड़ी योजना सेक्टर 6, विश्वकर्मा नगर, कृष्णा नगर, बालाजी नगर, रंगबाडी मुक्तिधाम, मधु स्मृति गार्डन, लालबाई का चौक रंगबाड़ी, राजू बनारसी की गली आदि।

समय : शाम 5 से 7.30 बजे तक

क्षेत्र : विज्ञान नगर सेक्टर 2,3, बाबा पार्क, मोटर मार्केट आदि।

समय : सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 बजे तक

क्षेत्र : गोपाल विहार, सिद्धि-विनायक व आसपास आदि।

समय : सुबह 8.30 से दोपहर 12.30 बजे तक

क्षेत्र : गणेश नगर, विनोबा भावे नगर आदि।

समय : सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक

क्षेत्र : नांता व करणीनगर का संपूर्ण क्षेत्र आदि।

समय : सुबह 8 से दोपहर 12.30 बजे तक

क्षेत्र : श्रीराम नगर, अमृतधाम, रायपुरा डीसीएम रोड, रायपुरा पेट्रोल पंप के आसपास आदि।

यह भी पढ़ें Weather News : कोटा में तेज हवा संग बूंदाबांदी, बारां में तूफानी बारिश

यह भी पढ़ें Honey Trap : व्यापारी को कपड़े खरीदने बुलाया, फिर कपड़े उतरवा लिए, अश्लील वीडियो बना मांगे एक लाख रुपए

यह भी पढ़ें Rajasthan: 5 साल का अली वापस लेकर आएगा डायनासोर! कर रहा स्टडी, जानें पूरा मामला