
कल कोटा के इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
बारिश से पूर्व कोटा शहर में बिजली लाइनों की मरम्मत व रखरखाव के लिए शुक्रवार को निजी बिजली कंपनी की ओर से शहर के कुछ इलाकों की बिजली बंद रखी जाएगी। इससे शहरवासियों को भीषण गर्मी में परेशानी व असुविधा होगी। घोषित बिजली कटौती के अलावा अघोषित कटौती से आमजन पहले ही परेशान है।
समय: सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक : (यूआईटी वर्क)
क्षेत्र : केशवपुरा सेक्टर, रंगबाडी मैन रोड, टीचर्स कॉलोनी, तलवण्डी का कुछ भाग, मीरां मार्केट, महावीर नगर द्वितीय, खण्डेलवाल नर्सिंग होम, प्रशांति स्कूल, चांदनी हॉस्पिटल आदि।
समय : सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक: (यूआईटी वर्क)
क्षेत्र : सुभाषनगर प्रथम व द्वितीय, रंगबाड़ी योजना सेक्टर 6, विश्वकर्मा नगर, कृष्णा नगर, बालाजी नगर, रंगबाडी मुक्तिधाम, मधु स्मृति गार्डन, लालबाई का चौक रंगबाड़ी, राजू बनारसी की गली आदि।
समय : शाम 5 से 7.30 बजे तक
क्षेत्र : विज्ञान नगर सेक्टर 2,3, बाबा पार्क, मोटर मार्केट आदि।
समय : सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 बजे तक
क्षेत्र : गोपाल विहार, सिद्धि-विनायक व आसपास आदि।
समय : सुबह 8.30 से दोपहर 12.30 बजे तक
क्षेत्र : गणेश नगर, विनोबा भावे नगर आदि।
समय : सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक
क्षेत्र : नांता व करणीनगर का संपूर्ण क्षेत्र आदि।
समय : सुबह 8 से दोपहर 12.30 बजे तक
क्षेत्र : श्रीराम नगर, अमृतधाम, रायपुरा डीसीएम रोड, रायपुरा पेट्रोल पंप के आसपास आदि।
Published on:
08 Jun 2023 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
