
कोटा. जनवरी व अप्रेल में हुई देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन समाप्त हो चुकी है। कॅरियर काउंसलर अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन परीक्षा के एनटीए स्कोर के आधार पर चयनित होने वाले शीर्ष 2 लाख 45 हजार विद्यार्थियों को परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
जेईई- एडवांस्ड परीक्षा के लिए सामान्य श्रेणी के 113925, सामान्य ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 9800, ओबीसी के 66150, एससी के 36750, एसटी के 18375 स्टूडेंट्स पात्र घोषित किए जाएंगे। जेईई मेन के आधार पर जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए क्वालीफ ाई होने वाले विद्यार्थियों की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है।
इस संख्या के बढऩे का सीधा असर JEE Advanced Exame देने की कटऑफ पर पड़ेगा। जनवरी जेईई मेन परीक्षा के पेपर 1 के लिए 9 लाख 29 हजार 198 विद्यार्थियों ने आवेदन किया। जिसमें से 8 लाख 74 हजार 469 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसके साथ ही अप्रेल परीक्षा के लिए 9 लाख 35 हजार 741 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। जनवरी जेईई मेन परीक्षा के आधार पर एक परसेन्टाइल पर 8 हजार 744 विद्यार्थी थे।
गत वर्षों के कट ऑफ ट्रेण्ड को देखेते हुए इस वर्ष जेईई मेन के एनटीए स्कोर के आधार पर सामान्य कैटेगरी के 83 से 87 परसेन्टाइल के मध्य, ओबीसी कैटेगरी के 62 से 66 परसेन्टाइल के मध्य, एससी कैटेगरी के 40 से 44 परसेन्टाइल एवं एसटी कैटेगरी के 28 से 31 परसेन्टाइल के मध्य स्कोर प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जेईई एडवांस्ड देने का मौका मिल सकता है।
जेईई मेन जनवरी एवं अप्रैल परीक्षा के पेपर 1 बीई, बीटेक के उच्चतम एनटीए स्कोर के आधार पर जेईई एडवांस्ड देने की पात्रता एवं जेईई मेन की ऑल इंडिया रैंक 30 अप्रैल को जारी की जाएगी।
Published on:
12 Apr 2019 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
