Video: अतिक्रमण हटाने के दौरान लाठीभाटा जंग, 5 जवान घायल
कोटा. नगर विकास न्यास का अतिक्रमण विरोधी दस्ता मंगलवार सुबह नांता में न्यास की जमीन पर अतिक्रमण हटाने पहुंचा। अतिक्रर्मियों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया और न्यास दस्ते पर पत्थराव शुरू कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी लाठियां भांजी। पत्थरबाजी में करीब 5-6 जवान घायल हो गए। न्यास अधिकारियों ने बताया कि नांता में न्यास की भूमि पर जमा अतिक्रमियों को पहले हटने के लिए समझाइश कर चुके थे। समझाइश से अतिक्रमी नहीं हटे तो न्यास का दस्ता अतिक्रमण हटाने गया था जिस पर पथराव कर दिया।