
-कोटा से मुगल गार्डन पहुंचा ये खास 'आम'
-आम की नई पौध का पेटेंट करा रहे हैं कोटा के प्रगतिशील किसान किशन सुमन
नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन में कोटा के सदाबहार आम के चार पेड़ लगाए गए हैं, जो साल भर फल देंगे। कोटा के प्रगतिशील किसान किशन सुमन द्वारा आम की सदाबहार किस्म की पहचान की गई है।
उनके चार बीघा खेत में आम के 22 मदर प्लांट्स और 300 ग्राफ्टेड प्लांट्स लगे हुए हैं। आम की यह किस्म रोग प्रतिरोधी है। बौनी किस्म होने से इसे गमले में भी लगाया जा सकता है। इसमें वर्ष भर नियमित रूप से फ ल आते हैं और ये घने रोपण के लिए भी उपयुक्त है।
अन्य प्रदेशों में भी मांग
सुमन के अनुसार सदाबहार आम पेटेंट की प्रक्रिया में है। इसकी पौध को अब नियमित रूप से छत्तीसगढ़, दिल्ली एवं हरियाणा भेजा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस इनोवेशन के लिए सुमन को नेशनल इनोवेशन फ ाउंडेशन की प्रदर्शनी में पुरस्कृत किया जा चुका है और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा सराहना की गई है।
दूसरे साल से ही फल
सुमन का कहना है कि 17 वर्ष पूर्व उन्होंने अपने फ लों के बगीचे में आम के ऐसे पेड़ की पहचान की थी। जो जनवरी, फ रवरी, जून, जुलाई तथा सितंबर और अक्टूबर माह में फ ल दे रहा था। इस पौधे को संरक्षित करने एवं ग्राफ्टिंग द्वारा अन्य पौधे तैयार करने पर इनमें बेहतरीन विकास देखने को मिला और इनमें दूसरे वर्ष से ही आम लगने आरम्भ हो गए। सुमन ने बताया कि आगामी 24 से 26 मई तक आयोजित होने वाले एग्रीटेक मीट में इस खोज को राष्ट्रीय स्तर पर पहुचाने के लिए बेहतर मंच साबित होगा।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
