कोटा. गढ़ पैलेस िस्थत बृजनाथजी के मंदिर में रियासतकालीन परम्पराओं के अनुसार ध्यान्य परीक्षण किया गया। गुरु पूर्णिमा के मौके पर गढ़ की प्राचीर पर वायु धारणा परीक्षण के बाद बृजनाथ जी के मंदिर में विभिन्न अनाजों को पांच ग्राम मात्रा में लेकर रखा गया। सोमवार को एक दिन पूर्व रखी गई अनाज की मात्रा को देखा गया। इसमें बाजरे का एक दाना व तिल्ली के दो दाने कम पाए गए। मक्का की मात्रा में कोई अंतर नहीं आया। ज्वार में एक दाना कम,सोयाबीन, उड़द, मूंगफली बराबर तथा चावल व मूंग की मात्रा में कमी देखी गई। धनिया व जौ अधिक तथा चना, मटर, गेहूं, सरसों बराबर मात्रा में पाए गए।
श्रद्धा व समर्पण का विषय
आचार्य आशुतोष दाधीच ने बताया कि यह परीक्षण ठाकुरजी के प्रति श्रद्धा का भाव है। वायु धारणा परीक्षण के बाद वर्षा व शरद ऋतु में पैदा होने वाले अनाज की कुछ मात्रा तोलकर व अनाज के दाने गिनकर रखते हैं। अगले दिन प्रतिपदा को दोबारा दाने गिनते हैं। जिस अनाज के दाने में कमी देखी जाती है, माना जाता है कि उपज कम होगी, दाने अधिक तो उपज भी अधिक एवं मात्रा बराबर रहे तो फसल कम होगी न ज्यादा, सामान्य उपज होगी।
वायु प्रवाह ने दिए अच्छी बारिश के संकेत
इससे पहले रियासत कालीन परंपरा के अनुसार गुरु आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा पर गढ़ पैलेस जंतर बुर्ज सहित विभिन्न स्थानों पर वायु धारणा परीक्षण किया गया। पूजन के दौरान वायु के वेग की दिशा के आधार पर सीजन में बारिश का अनुमान लगाया गया। जंतर बुर्ज पर स्थापित रियासत कालीन दिशा यंत्र में धर्म ध्वजा की स्थापना की। गणपति सहित यंत्र एवं ध्वजा का विधि-विधान से पूजन किया गया। मुहूर्त शाम 7.21 से 7.33 के मध्य वायु के प्रवाह की दिशा से हाड़ौती क्षेत्र में वर्षा का आकलन किया गया।
वायव्य से आग्नेय कोण की ओर रहा वायु वेग
राव माधोसिंह म्यूजियम ट्रस्ट के क्यूरेटर व आचार्य पंडित आशुतोष दाधीच ने बताया कि वायु धारणा पूजन के दौरान वायु का वेग वायव्य कोण से आग्नेय कोण की ओर रहा। कुछ समय के लिए उत्तर से दक्षिण दिशा की ओर हवा चली। इस आधार पर बताया कि इस वर्ष क्षेत्र में अच्छी वर्षा होगी। मानसून कुछ विलंब से आएगा, लेकिन पर्याप्त वर्षा से भरपाई हो जाएगी। वर्ष कृषकों के लिए अनुकूल रहेगा। कुछ समय वायु का प्रवाह उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा की ओर रहने से कुछ क्षेत्रों में अधिक वर्षा से फसलों को नुकसान भी संभव है। इस मौके पर पंडित कुंजबिहारी गौतम, पंडित विद्याधर शास्त्री, पंडित प्रेमनारायण शास्त्री, पंडित पुरुषोत्तम शास्त्री, राजेश गौतम, पंडित चंद्रशेखर दाधीच व अन्य विद्यान मौजूद रहे।
यहां भी लगाया अनुमान
वेदांग ज्योतिष अनुसंधान संस्था पाटनपोल की ओर से तलवंडी क्षेत्र में वायु धारणा पूजन किया गया। संस्था अध्यक्ष अरुण मित्तल ने बताया कि वायु के बहने की दिशा के अनुसार अधिकतर क्षेत्रों में उत्तम वर्षा होगी।पूर्व प्रोफोसर ज्योतिषाचार्य नागेन्द्र प्रतिहस्त, महामंत्री जयराज गुप्ता, पं. घनश्यामाचार्य समेत अन्य विद्वान मौजूद रहे। श्रीकृष्ण भारद्वाज ज्योतिष एवं वेद अध्ययन संस्था की ओर से मोखपाड़ा में वायु परीक्षण किया गया। परीक्षण को देखते हुए संस्था अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र गौतम ने बताया कि कहीं अधिक व कहीं खंड वृष्टि होगी। ज्योतर्विद अमित जैन, दिलीप हाड़ा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।