
इत्र और फूलों से होली खेलेंगे ठाकुर जी
कोटा. तलवंडी स्थित राधाकृष्ण मंदिर से मंदिर समिति के तत्वावधान में एक मार्च को फाग संकीर्तन परिक्रमा निकाली जाएगी। मंदिर समिति के प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि सुबह 7 बजे परिक्रमा शुरू होगी। ठाकुरजी रथ में सवार होकर निकलेंगे। श्रद्धालु ठाकुरजी के संग फाग खेंलेंगे। परिक्रमा तलवंडी के ए बी व सी सेक्टर, इन्द्र विहार समेत क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाली जाएगी। कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी शिरकत करेंगे।
बांके बिहारी मंदिर में 6 से आयोजन
रंगबाड़ी स्थित बांके बिहारी मंदिर में 6 मार्च से होली महोत्सव की धूम शुरू होगी। राजेन्द्र खंडेलवाल ने बताया कि 4 दिवसीय आयोजन के तहत भजन संध्या होगी। 6 मार्च को ठाकुरजी के साथ चंदन फाग खेला जाएगा। रघुनंदन भजनों की प्रस्तुति देंगे। 7 को पुष्प फाग का आयोजन किया जाएगा। भजन गायक भुवनेश शर्मा होंगे। 8 मार्च को विभिन्न द्रव्यों से मिश्रित फाग खेला जाएगा। इसमें मधुप गुप्ता भजनों की रसधार बहाएंगे। होली पर 9 मार्च को तलवंडी स्थित राधाकृष्ण मंदिर से सुबह 6 बजे संकीर्तन परिक्रमा निकाली जाएगी। इसमें पांच गाडियों में भरे फूलों से ठाकुरजी के संग होली खेली जाएगी।
भगवान व भक्त इत्र की फहार के बीच होली खेलेंगे। यात्रा में 8 मनभावन झांकियां, घुड़सवार, बैंड-बाजे शामिल रहेंगे। 50 स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा। राधाकृष्ण मंदिर से शुरू होकर संकीर्तन परिक्रमा तलवंडी के प्रमुख मार्ग, टीचर्स कॉलोनी रोड, महावीर नगर तृतीय, घटोत्कच सर्किल, रंगबाड़ी रोड, एमबीएस मार्ग, खड़े गणेशजी, स्वामी रामचरण सर्किल व क्षेत्र के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंदिर लौटेगी। 35 संस्थाएं कार्यक्रम की सहयोगी रहेंगी।
Published on:
28 Feb 2020 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
