कोटा. फाल्गुन माह में हर तरफ फागोत्सव की बहार छाई हुई है। रविवार को विभिन्न संस्थाओं की ओर से फागोत्सव मनाया गया। कहीं भगवान विमान में सवार हो, भक्तों के संग होली खेलने को निकले, कहीं महिलाओं ने राधाकृष्ण के रूप में सजकर भजनों पर नृत्य किया। फूलों से होली खेली। मुंह मीठा करवाया व होली की शुभकामनाएं दी।