19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फलौदी माता धाम: सिर्फ वसंत पर मिलता है चरण स्पर्श का मौका, उमड़े श्रद्धालु

खैराबाद फलौदी माता मंदिर में रविवार को वसंतोत्सव हर्षाेल्लास से मनाया गया। मेड़तवाल समाज के लोगों ने कुलदेवी की शोभायात्रा निकाली। इसमें श्रद्धा सागर उमड़ पड़ा।

2 min read
Google source verification
kota

फलौदी माता धाम: सिर्फ वसंत पर मिलता है चरण स्पर्श का मौका, उमड़े श्रद्धालु

कोटा/ रामगंजमंडी.

खैराबाद फलौदी माता मंदिर में रविवार को वसंतोत्सव हर्षाेल्लास से मनाया गया। मेड़तवाल समाज के लोगों ने कुलदेवी की शोभायात्रा निकाली। इसमें श्रद्धा सागर उमड़ पड़ा। रिश्तेदारों से मेल मुलाकात, माता के दर्शन करने के उपरांत महाप्रसादी ग्रहण कर लोगों का समूह वापस अपने गतंव्य स्थानों की तरफ लौटने लग गया। वसंतोत्सव से एक दिन पूर्व रखे परिचय सम्मेलन में अपना परिचय देने वाले युवक-युवतियों के रिश्ते तय करने के लिए अभिभावकों का समूह दर्शन करने के बाद दिनभर आपसी चर्चाओं में व्यस्त रहा। इसमें रिश्ते भी तय हुए।
खैराबाद में वसंतोत्सव पर इस बार दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। शनिवार को परिचय सम्मेलन, भूमि पूजन व रात में भजन संध्या में बड़ी संख्या में मेड़तवाल समाज के लोगों ने शिरकत की। शनिवार के कार्यक्रम में जो लोग नहीं पहुंच सके, वे वसंतोत्सव पर्व में शामिल होने रविवार को आए। फलौदी माता की शोभायात्रा रविवार को मंदिर से प्रारंभ हुई जो प्रमुख मार्गों से होती हुई मेला मैदान पहुंची। मेला मैदान से कलश लेकर वापस शोभायात्रा मंदिर परिसर पहुंची। शोभायात्रा में माताजी के चित्र को रथ में विराजित किया हुआ था। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया, पूजा-अर्चना की। मंदिर पर वापसी में शोभायात्रा पहुंचने के साथ लोग माता के दर्शन के लिए कतारबद्ध हो गए। पट खुलते ही मंदिर प्रांगण माता के जयकारों से गुंजायमान हो गया। दर्शनार्थियों ने देवी प्रतिमा के चरण स्पर्श कर मंगल कामना की। गौरतलब है कि बसंतपंचमी पर्व पर ही दर्शनार्थी को माता के चरण स्पर्श करने का मौका मिलता है। लाभार्थी परिवारों द्वारा बड़ी आरती व कपूर आरती की गई। प्रथम पूजन खैराबाद के भंडारी परिवार ने किया।
सोयतकलां से आए पदयात्री
वसंतोत्सव में भाग लेने के लिए मध्यप्रदेश के सोयतकलां से करीब पचास से ज्यादा पदयात्रियों का समूह करीब 90 किलोमीटर की यात्रा कर खैराबाद पहुंचा। शनिवार की रात पदयात्रियों का समूह जुल्मी में ठहरा। सुबह पदयात्री खैराबाद पहुंचे। पदयात्रियों का मंदिर समिति की तरफ से स्वागत किया गया।

भंडारा रात तक चला, मेले जैसा माहौल
छप्पनभोग स्थल पर वसंतोत्सव पर महाप्रसादी के लिए सुबह प्रारंभ किए भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी ग्रहण की। देर रात तक भंडारे मे लोगो के आने का सिलसिला चल रहा था। खैराबाद मे इस दिन मेले जैसा माहौल था। मंदिर मार्ग पर लोगो की आवाजाही का दिनभर दौर चलता रहा। सड़क मार्ग पर यातायात अवरूद्ध नही हो इसके लिए यातायात पुलिस के जवान तैनात किए गए थे।