उद्योगनगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात डीसीएम क्षेत्र में दाईं मुख्य नहर में पिता-पुत्र गिर गए। स्थानीय लोगों ने पिता को बचा लिया लेकिन पुत्र की डूबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: महिला यात्री का रोडवेज बस से 65 लाख से अधिक सोने के जेवर चोरी
थानाधिकारी अनिल जोशी ने बताया कि रात 8.15 बजे सूचना मिली की डीसीएम के पास सेफ्टी दीवार से नहर में दो लोग गिर गए। सूचना पर अग्निशमन विभाग की रेस्क्यू टीम को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पुलिस पहुंची तो लोगों ने बताया कि डीसीएम निवासी पिता-पुत्र हेमराज महावर बेटे मनोज महावर के साथ दीवार पर बैठे हुए थे। इसी दौरान एक पानी में गिर गया तो दूसरा बचाने के लिए नहर कूदा। लोगों ने देखा तो तुरंत पानी में बहते हेमराज को तुरंत बाहर निकाल लिया। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद मनोज महावर (29) के शव को बाहर निकाल लिया। गोताखोर चंगेजखान ने बताया कि मृतक जिस स्थान पर गिरा वहीं मिल गया।