
कोटा. कोटा शहर के सोगरिया इलाके में इन दिनों उत्सव सा माहौल है। यहां नए उप नगरीय रेलवे स्टेशन को फूलों से सजाया गया है। हजारों लोगों के बैठने की क्षमता का डोम भी तैयार किया गया है। स्टेशन को देखने के लिए दिनभर लोगों का तांता लग रहा है। कोटा में इस स्टेशन के बनने के बाद सोगरिया इलाका शहरभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वह इसलिए कि शहरी विकास में पिछड़े इस क्षेत्र में स्टेशन बनने के बाद ही सड़क दुरुस्त हुई है और कुछ विकास होने की उम्मीद जगी है। इस स्टेशन का लोर्कापण 5 जनवरी को होगा। रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी दिन रात इसकी तैयारियों में जुटे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रेल राज्य मंत्री दर्शना जरदोश स्टेशन का लोकार्पण करेंगी।
फैक्ट
16 करोड़ की लागत में तैयार हुआ है उप नगरीय स्टेशन
3800 वर्गमीटर में है पार्किंग स्थल
71 वर्गमीटर क्षेत्र में बना है प्रतीक्षा कक्ष
2 प्लेटफार्म हैं स्टेशन पर
3 किमी दूर है कोटा जंक्शन से
ये सुविधाएं हैं नए स्टेशन पर
-सोगरिया स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफॉर्म, पैदल ऊपरी पुल, परिभ्रमण क्षेत्र, फसाड लाइट, स्टेशन भवन, कवर ओवर शेड उपलब्ध है।
-यहां क्विक वाटरिंग सिस्टम लगाया गया है। स्टेशन का लुक परंपरागत राजस्थानी शैली में आकर्षक नजर आ रहा है।
-स्टेशन के लिए पहुंच मार्ग तथा परिभ्रमण क्षेत्र को आने वाले दिनों की आवश्यकता अनुरूप विकसित किया गया है।
-स्टेशन क्षेत्र में कार, ऑटो रिक्शा, निजी वाहनों तथा वीआईपी पार्किंग को सुव्यवस्थित बनाया है।
- रंग बिरंगी फसाड लाइटिंग लग जाने से सोगरिया स्टेशन की भव्यता और सुंदरता देखते ही बनती है।
-यहां पर वातानुकूलित वीआईपी लाउंज और उसके साथ पेंट्री की व्यवस्था भी है। वेटिंग हॉल भी आकर्षक है।
-यात्रियों की सुविधा के लिए आरामदायक स्टेनलेस स्टील बेंच लगाई गई हैं।
-कंप्यूटर आधारित जन उद्घोषणा प्रणाली, कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड लगाए हैं।
- सिंगल लाइन एवं मल्टीपल लाइन वाले इलेक्ट्रॉनिक इंफॉर्मेशन डिस्प्ले बोर्ड, पेपरलेस रिजर्वेशन चार्टिंग सिस्टम लगाए गए हैं।
-ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) आधारित डिजिटल क्लॉक भी लगाई गई है।
Published on:
04 Jan 2022 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
