कोटा. कोटा डीसीएम रोड पर कंसुआ क्षेत्र में गुरुद्वारे के सामने गुरुवार शाम झाडि़यों में आग लग गई, जिसने कुछ ही मिनटों में भीषण रूप ले लिया। सूचना पर कोटा उत्तर निगम के अग्निशमन विभाग ने तीन दमकलें मौके के लिए रवाना की गई। दमकलों की मदद से फायर फाइटर्स ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अजहर खान ने बताया कि गुरुवार शाम साढ़े चार बजे कंसुआ गुरुद्वार के सामने आग की सूचना मिली। इस पर सब्जीमंडी फायर ब्रिगेड से तीन दमकलों को तुरंत प्रभाव से मौके के लिए रवाना किया गया। झाडि़यों में संभवतया कचरा जलाने से आग हवा के साथ फैल गई। फायर फाइटर्स ने आग को चारों तरफ से तेजी से बुझाना शुरू किया। तब कही जाकर डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।