कोटा

मौसम ने दिखाया विकराल रूप, आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत, एक्टिव प्री-मानसून राजस्थान में कराएगा भारी बारिश, चलेगी आंधी

Rajasthan Weather Update: एक्टिव प्री-मानसून के कारण मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी दी हुई है। आज भी जिले के कई हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

less than 1 minute read
Jun 17, 2025
मृतक और बिजली गिरने से हुई मौतों के बाद बिलखते परिजन (फोटो: पत्रिका)

Pre-Monsoon 2025 Forecast: राजस्थान में मौसम ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। राजस्थान के हाड़ौती जिले के अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए।

कोटा जिले के लाडपुरा गांव के पास खेत से लौट रहे पन्नालाल (55) पुत्र गोपाल लश्करी की आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही मौत हो गई।

बारां जिले के अटरू थाना क्षेत्र के ग्राम मायथा में एक रसोई कार्यक्रम के दौरान बिजली गिरने से डडवाड़ा निवासी शिवप्रसाद (62) व चांदव्यासखेड़ी निवासी चेतन मीणा (35) की जान चली गई। घटना में चंद्रप्रकाश मीणा, विनोद मीणा और महावीर मीणा घायल हो गए।

झालावाड़ जिले के सोजपुर क्षेत्र के भरतपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने के धमाके से मोहनसिंह (53) अचेत हो गया। उन्हें तुरंत खानपुर चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

एक्टिव प्री-मानसून कराएगा आंधी और भारी बारिश


एक्टिव प्री-मानसून के कारण मौसम विभाग ने राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी की चेतावनी दी हुई है। आज भी जिले के कई हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान है। आंधी और बारिश के कारण भयंकर गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं 20 और 21 जून को कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। अगले 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट देखने को मिल सकती है।

Updated on:
17 Jun 2025 01:53 pm
Published on:
17 Jun 2025 01:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर