
फोटो शूट करते मॉडल।

रावतभाटा के निकट बाड़ौलिया का ऐतिहासिक शिव मंदिर।

मंदिर में फोटोशूट करवाती मॉडल।

मंदिर में फोटोशूट करवाती मॉडल।

यहां मॉडलिंग शूट करने फिल्म निर्देशक सुभाष सोरल आए हैं। सोरल कोटा के सेवन वंडर में फिल्माई गई बद्री नाथ की दुल्हनिया फिल्म में लाइन प्रोड्यूसर रहे हैं। वहीं कयामत ही कयामत फिल्म में को प्रोड्यूसर रहे हैं। सोरल ने बताया कि वे आगामी फिल्म की योजना को लेकर अच्छी लोकेशन देख रहे हैं। इसके तहत ही वे मंगलवार को बाड़ौलिया के मंदिर पहुंचे। उन्हें मंदिर की लोकेशन एक नजर में ही भा गई। उन्होंने बताया कि यह जगह फोटो के एंगल की दृष्टि से भी बेहतरीन है।