
डेंटल पीजी सीटों पर जॉइनिंग की अंतिम 9 मई तक बढ़ाई
कोटा. राजस्थान स्टेट नीट पीजी मेडिकल डेंटल काउंसलिंग के प्रथम राउंड के तहत आवंटित मेडिकल डेंटल पीजी सीटों पर ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि 9 मई तक बढ़ा दी गई है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ज्वाइनिंग की अंतिम तिथि 3 मई निर्धारित की गई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते विद्यार्थी हित में इसे बढ़ाया गया है। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी आवश्यक तौर पर 9 मई शाम 5 बजे से पूर्व आवंटित सीट पर ज्वाइनिंग कर लें।
नहीं तो सेंट्रल कोटा पीजी सीट से रिजाइन करना होगा
ऐसे विद्यार्थी जो ऑल इंडिया सेंट्रल कोटा के प्रथम राउंड के तहत आवंटित पीजी सीट को ज्वांइन कर चुके हैं, लेकिन स्टेट कोटा से आवंटित पीजी सीट को ज्वांइन करना चाहते हैं, उन्हें सर्वप्रथम सेंट्रल कोटा पीजी सीट से रिजाइन करना होगा। उसके बाद संबंधित मेडिकल संस्थान द्वारा जारी सीट सरेंडरिंग रसीद या रेसिग्नेशन लेटर लेना होगा।
Published on:
02 May 2020 06:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
