
तेज हवा से पूरे बाड़े में फैली आग, 15 ट्रॉली चारा राख
रावतभाटा. मंडेसरा में एक खेत के अन्दर बने बाड़े में सोमवार दोपहर आग लग गई। तेज हवा के कारण थोड़ी ही देर मेंं आग पूरे बाड़े में फैल गई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बाड़े में रखा पूरा चारा जलकर राख हो गया था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
अग्निशमन अधिकारी राजेश जयपाल ने बताया कि मंडेसरा मेंं सुबह खेत के अन्दर बने बाड़े में आग लग गई। तेज हवा के कारण थोड़ी ही देर में आग पूरे बाड़े मेंं आग फैल गई।
ग्रामीणों ने धुआं निकलते देखा तो वह मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घरों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच ग्रामीणों ने दमकल को सूचना दे दी थी। वह, मोहम्मद इस्माइल, अमित व जयकिशन के साथ दमकल लेकर मौके पर पहुंचा। यहां पर जगदीश धाकड़ के बाड़े मेंं आग लग रही थी। बाड़े में करीब 15 ट्रॉली चारा रखा हुआ था। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के प्रयास किया लेकिन तेज हवा के कारण आग फैलती जा रही थी। ऐसे में एक-एक करके करीब पांच पानी से भरी गाडिय़ों को बुलाना पड़ा। तब तक करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
हो सकता था बड़ा हादसा
अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि आसपास के काफी खेतों मेंं भी चारा रखा हुआ था। तेज हवा के कारण आग फैलती जा रही थी। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
बच गया 25 ट्रॉली चारा
गोपालपुरा रोड ब्राह्मणी नदी पुलिया के पार एक खेत के नजदीक झाडिय़ों व घास में आग गई। मौके पर दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। आग शर्ट सर्किट लगनी मानी जा रही है। अग्निशमन अधिकारी राजेश जयपाल ने बताया कि सुबह आग लगने की सूचना मिली। ऐसे वह मोहम्मद इस्माइल, पदमा जयपाल, चुन््रनी सिंह, अमित, हरिशंकर के साथ दमकल लेकर मौके पर पहुंचा। यहां पर खेत के पास झाडिय़ों व सूखी घास में आग लग रही थी। मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो आग बढ़ते-बढ़ते खेत में पहुंच जाती, जिससे खेत में रखा 25 ट्रॉली चारा राख हो जाता।
Published on:
25 May 2020 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
