
कोटा . डेंगू व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सुबह व शाम को की जा रही फोगिंग के दौरान पुलिस लाइन में एक बड़ी मशीन को स्टार्ट करते ही उसमें आग लग गई। दमकल कर्मी अमजद ने बताया कि सब्जीमंडी फायर स्टेशन पर आग की सूचना मिली थी जिस पर एक दमकल को आग बुझाने के लिए रवाना किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में फोगिंग कर रही एक मशीन में आग लग गई। मशीन जिस ऑटो में रखी थी वह जलकर खाक हो गया। इस दौरान ऑटो के पास खड़ा एक व्यक्ति भी मामूली झुलस गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के कीट विशेषज्ञ डीपी चौधरी ने बताया कि फोगिंग करते समय जैसे ही मशीन को स्टार्ट किया उसमे आग लग गई। ये निगम की मशीन थी जिसमें आग लगी है जिसे निगम का कर्मचारी ही चला रहा था।
रविवार को भी शहर में 3 जगह लगी आग
कोटा. शहर में रविवार को तीन जगह आग लग गई, आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि शनिवार देर रात छावनी स्थित कादिर भाई की रेडीमेड की दुकान में आग लग गई, जिससे उसमें रखा कपड़े जलकर खाक हो गए। वहीं एयरपोर्ट की झाडिय़ों में भी आग लग गई। तीन गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
व्यास ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन को पाबंद किया गया है कि वह बिना किसी सूचना के झाडिय़ों में आग नहीं लगाएं। इसके साथ ही थेगड़ा में दीवाना रूई सेंटर के गोदाम में आग लग गई, जिसे आस-पास के लोगों ने पानी की मोटर चलाकर बुझा दिया। वहां एक गाड़ी अग्निशमन केन्द्र की भी पहुंच गई थी, लेकिन रूई का माल खराब नहीं हो, इसलिए उपयोग नहीं किया गया।
Updated on:
07 Nov 2017 07:33 pm
Published on:
07 Nov 2017 07:23 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
