11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: कोटा पुलिस लाइन में लगी आग, एक झुलसा, देखिए आग का Live Video

कोटा. पुलिस लाइन में आग लगी एक झुलसा। आग की सूचना मिलते ही एक दमकल को आग बुझाने के लिए रवाना किया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Nov 07, 2017

Fire in Fogging Machine

कोटा . डेंगू व मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए सुबह व शाम को की जा रही फोगिंग के दौरान पुलिस लाइन में एक बड़ी मशीन को स्टार्ट करते ही उसमें आग लग गई। दमकल कर्मी अमजद ने बताया कि सब्जीमंडी फायर स्टेशन पर आग की सूचना मिली थी जिस पर एक दमकल को आग बुझाने के लिए रवाना किया।

Read More: शिक्षा नगरी कोटा जो हर साल देश को डॉक्टर्स व इंजीनियर्स देता है वहां की 100 में से 100 छात्राएं फैल

उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन में फोगिंग कर रही एक मशीन में आग लग गई। मशीन जिस ऑटो में रखी थी वह जलकर खाक हो गया। इस दौरान ऑटो के पास खड़ा एक व्यक्ति भी मामूली झुलस गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के कीट विशेषज्ञ डीपी चौधरी ने बताया कि फोगिंग करते समय जैसे ही मशीन को स्टार्ट किया उसमे आग लग गई। ये निगम की मशीन थी जिसमें आग लगी है जिसे निगम का कर्मचारी ही चला रहा था।

Read More: बद्रीनाथ की दुल्हनिया के बाद अब कोटा में शुरु हुई इस फिल्म की शूटिंग

रविवार को भी शहर में 3 जगह लगी आग

कोटा. शहर में रविवार को तीन जगह आग लग गई, आग पर समय रहते काबू पा लिया गया। अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि शनिवार देर रात छावनी स्थित कादिर भाई की रेडीमेड की दुकान में आग लग गई, जिससे उसमें रखा कपड़े जलकर खाक हो गए। वहीं एयरपोर्ट की झाडिय़ों में भी आग लग गई। तीन गाडिय़ों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

Read More: ट्रेन का रिजर्वेशन करा रहे हैं तो जरूर लिखें मोबाइल नंबर, रेलवे देगा ये बड़ी सुविधा

व्यास ने बताया कि एयरपोर्ट प्रशासन को पाबंद किया गया है कि वह बिना किसी सूचना के झाडिय़ों में आग नहीं लगाएं। इसके साथ ही थेगड़ा में दीवाना रूई सेंटर के गोदाम में आग लग गई, जिसे आस-पास के लोगों ने पानी की मोटर चलाकर बुझा दिया। वहां एक गाड़ी अग्निशमन केन्द्र की भी पहुंच गई थी, लेकिन रूई का माल खराब नहीं हो, इसलिए उपयोग नहीं किया गया।