कोटा . रामपुरा कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि रामपुरा स्थित महारानी स्कूल के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसकी लपटें 10 फीट तक पहुंच गई, जिसकी चपेट में आने से महारानी स्कूल के करीब एक दर्जन से अधिक कम्प्यूटर जल गए। आग को बढ़ता देख इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। इसपर सब्जीमंडी से एक दमकल को रवाना किया गया, लेकिन हवा चलने के कारण आग बढ़ती गई। इसके बाद बिजली की सप्लाई बंद करवाकर ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाया गया। हवा के साथ आग की लपटें 10 फीट से भी ऊंची हो जाने के कारण वहां अफरा तरफरी का माहौल हो गया। स्थानीय निवासी व राहगीर की भारी भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच भीड़ को काबू किया।
कम्प्यूटर लैब से निकाल धुआं
व्यास ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद उसमें से ऑयल निकलने लगा और हवा चलने के कारण आग की लपटें फैलने लगीं। आग बढ़कर महारानी स्कूल की कम्प्यूटर लैब तक पहुंच गई। जिससे उसके अंदर धुआं ही धुआं हो गया। ऐसे में दमकल कर्मियों को वहां पर भी पानी डालना पड़ा। जिससे वहां रखे एक दर्जन से अधिक कम्प्यूटर खराब हो गए।