14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर : कोटा के सेंट्रल मॉल में लगी आग, पूरे मॉल में मची अफरा तफरी

www.patrika.com/Rajasthan-news/

2 min read
Google source verification

कोटा

image

rohit sharma

Jul 28, 2018

fire in mall

fire in mall

कोटा।

प्रदेश के कोटा जिले के सेंट्रल मॉल में आग लगने की सूचना है। कोटा जिले के गुमानपुरा थाना क्षेत्र के गुमानपुरा मार्केट स्थित सेंट्रल मॉल में शनिवार को आग लग गई। इसकी सूचना से पूरे मॉल और आसपास के एरिया में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची नगर निगम अग्निशमन विभाग की दमकल ने आग पर काबू पाया। आग लगने के दौरान अग्निशमन यंत्र लेकर बुझाने जा रहा एक गार्ड भी बिजली बंद करने से लिफ्ट में फंस गया। जिसे भी मुश्किल आधे घंटे बाद निकाला जा सका।

पुलिस ने बताया कि गुमानपुरा स्थित सेंट्रल स्क्वायर मॉल में संचालित एक बार व रेस्टोरेंट में लगे डक्ट एसी की यूनिट में शनिवार दोपहर पौने एक बजे आग लग गई। आसपास के लोगों ने देखा जिससे पूरे मॉल में हड़कंप मच गया। सूचना पर नगर निगम के अग्निशमन केंद्र से तीन दमकलों को मौके पर रवाना किया गया। वहीं गुमानपुरा थाना अधिकारी आनंद यादव भी मौके पर पहुंचे। आग लगने की सूचना के पूरे मॉल व आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। पूरे माल की दुकानें की लाइट बंद करवा दी गई। रेस्टोरेंट के भीतर धुआं भर गया। जिसे कुछ युवकों ने कांच तोड़ निकाला। हालांकि मौके पर पहुंची पहली दमकल ने ही आग पर काबू पा लिया। जिसमें करीब 20 मिनट का समय लगा। आसपास के लोगों बताया कि कि मॉल में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। अगर समय पर दमकल नही आती और युवक रेस्टोरेंट के कांच नही तोड़ते तो बड़ा हादसा हो सकता था।


लिफ्ट में फंसा गार्ड -

आग लगने की सूचना पर नीचे से अग्निशमन यंत्रों को लेकर गार्ड लिफ्ट से ऊपर जा रहा था, लेकिन बिजली बंद करने से गार्ड जगदीश भी लिफ्ट में फंस गया और उसकी भी जान पर बन आई। वह आधे घण्टे तक लिफ्ट से ही जोर जोर से बचाने के लिए आवाज देता रहा। आग बुझने के बाद जब दोबारा लाइट चालू कर गार्ड को लिफ्ट से बाहर निकाला गया।