18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत

कातरला गांव के पास कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई

2 min read
Google source verification
Bike rider death by car collision

Bike rider death by car collision

बाड़मेर. धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 68 पर कातरला गांव के पास कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाइक सवार सुरेश कुमार पुत्र सदराम तेतरवाल निवासी ग्राम पंचायत बुटवा, चितवालना घर से कातरला आ रहा था। सामने आ रही कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। मोटरसाइकिल फिसलने से दो घायल, एक रैफर. सामने आ रही कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

रामजी का गोल फांटा. अरणियाली सड़क पर शुक्रवार शाम एक मोटरसाइकिल फिसलने से उस पर सवार दो जने घायल हो गए। धतरवालों की ढाणी,आकली के पास मोटरसाइकिल फिसलने से हरिराम व भोलाराम घायल हो गए। घायलों को 108 एम्बुलेंस पायलट दीपक सऊ व इएमटी प्रवीण कुमार गुड़ामालानी लेकर गए। जहां से भोलाराम को सांचौर रैफर किया गया।

मोटरसाइकिल से टकराई ऊंटनी, एक घायल

परेऊ. देवासियों की होदी परेऊ के पास एक ऊंटनी के मोटरसाइकिल से टकराने पर एक जना घायल हो गया। चंदनमल पुत्र दौलाराम मेघवाल हडमत नगर चिलानाडी मोटरसाइकिल से परेऊ से घर जा रहा था। इस दौरान देवासियों की होदी के पास अचानक एक ऊंटनी आकर मोटरसाइकिल से टकरा गई, जिससे वह घायल हो गया। उसे ग्रामीण पूराराम व लूम्बाराम ने उसे गंभीर स्थिति में परेऊ के अस्पताल पहुंचाया। यहां से बालोतरा और वहां से गंभीर स्थिति पर जोधपुर रैफर किया गया।

और इधर...

गहने चुराने के आरोप में महिला गिरफ्तार

सिणधरी. सड़ा गांव में ग्रामीण महिलाओं को झांसा देकर छल कपट पूर्वक सोने-चांदी के गहने चुराने के मामले में एक महिला को शुक्रवार को गिरफ्तार कर गहने बरामद किए। एएसआइ अमराराम ने बताया कि नन्दनदेवी पत्नी लाला जाति मल्हार निवासी लार गंजो पुलिस थाना झांझा जम्मू बिहार को सड़ा में 21 जुलाई को मुसेखान पुत्र अलाबक्स के घर में महिलाओं को झांसा देकर गहने चुराने के मामले में गिरफ्तार कर गहने बरामद किए।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग