18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिव में महाविद्यालय शुरू होने से सीमावर्ती क्षेत्र में शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा

- विधायक ने विभिन्न कार्यों का किया लोकार्पण

2 min read
Google source verification
Shiv college starts, encourages education

Shiv college starts, encourages education

शिव. भाजपा शासनकाल में चहुंओर विकास हो रहा है। पिछले चार वर्षोंं में विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा, शिक्षा, सड़क, पेयजल,विद्युतीकरण योजनाओं पर करोड़ों रुपए का बजट आवंटन हुआ है। बाड़मेर लिफ्ट परियोजना के तृतीय चरण के तहत शिव विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में मीठा पानी पहुंचेगा।

शिव विधायक कर्नल मानवेंद्रसिंह ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत मुख्यालय हड़वा पर नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन के लोकार्पण समारोह में यह बात कही। उन्होंने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्रदान करवाना अभिभावकों का दायित्व है।

कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधान स्वरूप कंवर ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का ग्रामीण अधिक से अधिक लाभ उठाएं। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष खंगारसिंह सोढा, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवीसिंह बलाई, पूर्व मण्डल अध्यक्ष गिरधरसिंह कोटडिया, स्थानीय सरपंच धापूकंवर ने भी संबोधित किया। अनोपसिंह ने आभार जताया। संचालन शारीरिक शिक्षक हाथीसिंह राठौड़ ने किया।

इस मौके पर विकास अधिकारी डॉ. सी एस कामठे, अधिशासी अभियन्ता पीसी छाजेड़, थानाधिकारी मानाराम गर्ग, बीइइओ रामसिंह राठौड़, सहायक अभियंता मंगलदास वैष्णव, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता आरपी मालव, सज्जनसिंह कोटड़ा, पुरुषोत्तम खत्री, पदमसिह राजगुरु, स्वरूपसिह उपस्थित रहे।

गूंगा से स्वामी का गांव, हड़वेचा से हड़वा एन सड़क, पशु चिकित्सा उपकेंद्र
व राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का भी विधायक ने उद्घाटन कर पौधरोपण किया। प्रधानाचार्य मोतीलाल जांगिड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

महाविद्यालय का किया उद्घाटन-

उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय महाविद्यालय का उद्घाठन करते हुए नव प्रवेशित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया मानवेंद्रसिंह ने कहा कि उपखंड मुख्यालय पर महाविद्यालय का संचालन होने से सीमावर्ती क्षेत्र में उच्च शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। विधायक ने महाविद्यालय में व्याख्याताओं सहित विभिन्न नियुक्ति एवं भौतिक संसाधन उपलब्ध करवाने में सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यवाहक प्राचार्य डॉ.नीम्बसिंह पवार ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उपखंड अधिकारी चंद्रभानसिंह भाटी, नोडल प्रधानाचार्य शेराराम जांगिड़, पूर्व प्रधान सवाईसिंह राठौड़, प्रधानाचार्य बीसू कला अमरदान चारण उपस्थित थे।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग