
Good news: कोटा में पहला आयुर्वेद चिकित्सालय सुल्तानपुर ब्लॉक में खुलेगा
कोटा. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्र में आयुर्वेद के प्रति आमजन को जागरूक किया जाएगा, इससे बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। राज्य सरकार की ओर से कोटा जिले के सुल्तानपुर ब्लॉक में पहला आयुर्वेद चिकित्सालय खोला जाएगा। ब्लॉक स्तर पर अब तक आयुर्वेद चिकित्सालय नहीं है। आयुर्वेद विभाग ने सुल्तानपुर नगरपालिका को भवन निर्माण के लिए जमीन दिलवाने के लिए पत्र लिखा है। जब तक जमीन नहीं मिलती है, तब तक वैकल्पिक भवन की व्यवस्था तलाश ली गई है। स्कूल में एक भवन में यह संचालित होगा, ताकि आमजन को आयुर्वेद का बेहतर इलाज मिल सके।
मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में शामिल
मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में हर जिले के ब्लॉकों में भी आयुर्वेद चिकित्सालय खोलने की घोषणा की थी। उसी के अनुरूप कोटा जिले के सुल्तानपुर ब्लॉक का चयन किया गया था। इसके लिए 7.50 करोड़ की राशि जारी की जा चुकी है। इसके बाद सरकार की अन्य ब्लॉकों में आयुर्वेद अस्पताल खोलने की योजना है।
यह मिलेगी सुविधा
अस्पताल में मेडिसिन, गायनिक, योग, नेचुरल, होम्यो, यूनानी समेत अन्य विभाग संचालित किए जाएंगे। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इसका सीधा लाभ मिल सकेगा। इससे आयुर्वेद के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
सकतपुरा में खुल चुका आयुर्वेद चिकित्सालय
हाल ही कोटा के सकतपुरा में थर्मल परिसर में आयुर्वेद चिकित्सालय शुरू कर दिया है। इसमें पाइल्स, पंचकर्म, अग्निकर्म की सुविधा शुरू की है।
इनका यह कहना
कोटा जिले के सुल्तानपुर ब्लॉक में पहला आयुर्वेद चिकित्सालय खोला जाएगा। विभाग ने भवन निर्माण के लिए जमीन दिलवाने के लिए सुल्तानपुर नगरपालिका को पत्र लिखा है। जब तक जमीन नहीं मिलती है, तब तक वैकल्पिक भवन तलाश कर जल्द इसे शुरू किया जाएगा।
डॉ. एल.एन. गुप्ता, सहायक निदेशक, आयुर्वेद विभाग कोटा
Published on:
30 Jan 2022 01:42 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
