
josa counseling: पहला मॉक सीट आवंटन कल
कोटा. देश के आईआईटी-एनआईटी सहित 116 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। विद्यार्थी 28 जून तक च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं। इस वर्ष विद्यार्थियों को सभी संस्थानों की 813 कॉलेजेज ब्रांचेज को भरने का विकल्प दिया गया है।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जोसा काउंसलिंग का प्रथम मॉक सीट आवंटन 25 जून को जारी किया जाएगा। जिसमें शनिवार शाम 5 बजे तक जितने विद्यार्थी इस काउंसलिंग में अपने कॉलेजज की च्वाइसेज को भर चुके होंगे, उन्हें शामिल कर यह आवंटन किया जाएगा। प्रथम मॉक सीट आवंटन विद्यार्थियों का कॉलेज मिलने की संभावना बताएगा। विद्यार्थियों को प्रथम मॉक सीट आवंटन में मिले कॉलेज के आधार पर अपनी भरी हुई कॉलेज प्राथमिकता सूची को पूर्णरूप से दोबारा अवलोकन करना होगा।
विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे जोसा काउंसलिंग में आईआईटी एनआईटी के कॉलेजों एवं ब्रांचेज के स्कोप को समझकर अपनी रूचि अनुसार प्राथमिकता सूची को घटते क्रम में बनाएं ताकि उन्हें किसी भी राउंड में सीट का आवंटन होगा तो वे फ्लॉट एवं स्लाइड के माध्यम से आगे की काउंसलिंग में अपने कॉलेज एवं ब्रांचेंज को अपग्रेड करवा सकें। सम्पूर्ण काउंसलिंग प्रक्रिया 6 राउण्ड में 28 जुलाई तक चलेगी।
Published on:
23 Jun 2023 08:14 pm

बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
