कोटा. कोटावासियों समेत पर्यटक अब कोटा में वाटर स्पोर्ट्स के बाद डबल डेकर बोट में पार्टी का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इसके लिए किशोर सागर तालाब (केएसटी) में डबल डेकर बोट का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। इसके अलावा तालाब में चलाकर इसका परीक्षण भी किया जा रहा है।
डबल डेकर बोट में न कोटावासी व पर्यटक न केवल बोटिंग का मजा ले सकेंगे, बल्कि इसके साथ इसमें खाने-पीने से लेकर म्यूजिक तक की व्यवस्था रहेगी। इसके चलते लोग इसकी बुकिंग करवाकर इसमें पार्टी का आनंद भी ले सकेंगे। म्यूजिक की बेहतर क्वालिटी के लिए इसमें म्यूजिक बैंड व डीजे लगाया गया है।
वाटर एक्टिविटीज पर्यटकों को करेगी आकर्षित -कोटा में पहली बार वाटर एक्टिविटी के तौर पर डबल डेकर बोट का संचालन किया जाएगा। ऐसे में कोटावासियाें में इसके प्रति जिज्ञासा बनी हुई है। बोटिंग में म्यूजिक व खाने-पीने के आनंद के साथ पर्यटक सेवन वंडर पार्क, जग मंदिर, स्वर्ण महल, तैरते घोड़ो, म्यूजिकल फाउंटेन, केएसटी किनारे की सजावट, लक्की बुर्ज समेत शहर के नजारे देख सकेंगे। रात में बोट से कोटा शहर व मोन्यूमेंट्स रंग-बिरंगी जगमगाहट में आनंद को दोगुना कर देंगे।
जल्द शुरू होगी सेवा -डबल डेकर बोट को अंतिम रूप देने में कारीगर दिन-रात जुटे है। इसमें चल रहे फिनिशिंग कार्य क साथ संचालन तुषार यदुवंशी प्रतिदिन इस संचालित कर देख रहे है।