18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थके यात्री स्टेशनों पर करा सकेंगे पैरों की मसाज

रेलवे नई सुविधाएं देकर बढ़ाएगा आय, स्टेशनों पर मिलेंगी कई सुविधाएं

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Aug 05, 2018

kota news

थके यात्री स्टेशनों पर करा सकेंगे पैरों की मसाज

कोटा. ट्रेन से सफर करने वाले यात्री निकट भविष्य में स्टेशनों पर थकान मिटाने के लिए पैरों की मसाज भी करवा सकेंगे। इस सुविधा के साथ ही चलते-फिर फूड कोर्ट भी स्टेशनों पर नजर आएंगे। चलती ट्रेनों में यात्रियों को शॉपिंग करने का मौका देने की कार्ययोजना पर रेलवे कार्य कर रहा है। रेलवे अब यात्री और मालभाड़े से होने वाली आय पर ही निर्भर नहीं रहेगा।

ढोल की थाप पर महिलाओं ने किया घूमर... देखिए तस्वीरें

आय बढ़ाने के लिए रेलवे बोर्ड की नई योजना के अनुसार गैर किराया राजस्व स्रोत विकसित किए जाएंगे। इसके लिए रेलवे ने आमजन के सुझावों को शामिल करते हुए 'न्यू इनोवेटिव नॉन फेयर रेवेन्यू आइडिया स्कीमÓ बनाई है। इसके तहत रेलवे की ओर से ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए स्टेशन परिसर में ही कई नई सुविधाएं दी जाएंगी। जैसे स्टेशनों पर फुट मसाजर वाली रोबोटिक मसाज चेअर, बॉडी मास इंडेक्स मशीनें लगाई जाएंगी। रेलवे उत्पादों और सेवाओं के लिए थ्री डायमेंशनल प्रोडक्ट डिस्प्ले, मोबाइल टावर लगाकर भी आय बढ़ाएगा। स्माल सेल यूनिट, प्लेटफॉर्म रेजर पर विनाइल रैपिंग, वेतन पर्चियों पर विज्ञापन, बॉटल क्रशिंग मशीनों पर विज्ञापन, मेल एक्सप्रेस गाडिय़ों में ऑन बोर्ड शॉपिंग, स्टेशनों पर प्रदर्शन, हैरिटेज कैफे, हैल्थ एटीएम, स्टेशन पर टैक्स प्लाजा, स्टेशनों पर मोबाइल फूड कोर्ट की स्थापना और माइक्रो स्मार्ट स्टे लाउंज जैसे कई कदम उठाएगा। गैर किराया राजस्व स्रोतों से रेलवे ने इस साल 1200 करोड़ रुपए राजस्व अर्जित करने का लक्ष्य रखा है।

रैंप पर दिखाई ऐसी अदाएं कि सब हो गए इनके दीवाने....देखें फैशन शो की तस्वीरें


इसलिए बनाई योजना

सूत्रों के अनुसार रेल ऐसा माध्यम है जिसमें सबसे ज्यादा यात्री सफर करते हैं, महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रोज हजारों यात्रियों का आना-जाना होता है। ऐसे में नई सुविधाओं के लिए सरलता से ग्राहक उपलब्ध हो जाएंगे।

रेलवे बोर्ड ने गैर किराया राजस्व स्रोतों से आय बढ़ाने के लिए योजना बनाई है। मुख्यालय से इसके दिशा निर्देश मिलते ही कोटा मंडल में भी डीआरएम के निर्देशन में बेहतर कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाएगा। इससे यात्रियों को जहां नई सुविधाएं मिलेंगी, वहीं रेलवे की आय में इजाफा होगा।
- विजय प्रकाश, सीनियर डीसीएम, कोटा रेल मंडल


फैक्ट

100 यात्री टे्रनें औसत रोजाना कोटा जंक्शन से गुजरती हैं
18 हजार यात्री कोटा में सफर खत्म करते हैं

17 हजार के करीब यात्री कोटा से रोजाना सफर शुरू करते हैं