रावतभाटा में वन विभाग की ओर से कैम्पा योजना में पौधरोपण के लिए खुदवाए गड्डों के भुगतान को लेकर शनिवार को मजदूरों व वनकर्मियों के बीच हुए विवाद के बाद हाथापाई की नौबत आ गई। खोदे गए गड्डों की जांच के लिए पहुंची वन कर्मियों की टीम को मजदूरों के विरोध का सामना करना पड़ा। आक्रोशित मजदूरों ने गणना कार्य को रोक दिया। वनकर्मियों और मजदूरों के बीच हाथापाई भी हुई। विवाद के बाद टीम वापस लौट गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी जयप्रकाश सिंह चौहान ने पांच नामजद मजदूरों सहित एक दर्जन मजदूरों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और वनकर्मियों के साथ हाथापाई करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें: Video: बिजलियों की तेज गडगड़़ाहट के साथ बारिश का दौर शुरू, खेत में कटी पड़ी फसलें हुई खराब
यह है मामला
क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय में कैम्पा योजना अंतर्गत राजस्थान परमाणु बिजलीघर से कांकरोली जा रही उच्च क्षमता विद्युत लाइन के नीचे 67.15 हैक्टेयर में औषधीय पौधे लगाने के लिए ग्राम वन सुरक्षा प्रबंधन समिति थमलाव से गड्डे खोदने का कार्य करवाया जा रहा है। मजदूरों को कार्य का भुगतान नहीं करने पर गुरुवार को सभी मजदूर कलक्ट्रेट पहुंच गए थे। एक मजदूर ने बताया कि गड्डे खोदने के लिए मध्यप्रदेश क्षेत्र के मजदूरों को बुलाया गया, जो पिछले 20-22 दिन से यह कार्य कर हैे। अब तक करीब डेढ़ लाख से अधिक गड्डे खोद दिए। मजदूरी भी कम दी जा रही है और अधिकांश मजदूरों को भुगतान करने के लिए मना कर दिया। इसके चलते सभी मजदूर परिवार सामान के साथ गुरुवार को कलक्ट्रेट पर जिला कलक्टर से मिलने पहुंचे थे। वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ये जितना काम बता रहे हैं उतना काम नहीं किया है। वहां और भी मजदूर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा हम मौके पर जाकर गड्डों की गिनकर भुगतान करने को तैयार हैं, लेकिन मजदूर मौके पर जाने को तैयार नहीं है। शनिवार को मजदूरों ने जांच दल का सहयोग करने से मना कर दिया और गड्डों की गणना नहीं करने दी।
यह भी पढ़ें: Video: Kota Mandi: सोयाबीन में तेजी, गेहूं मिल दड़ा, सरसों में मंदी रही
टीम का गठन कर दिया
मजदूरों ने अचानक काम बंद कर दिया और चित्तौडगढ़़ पहुंच गए। विभाग ने जांच टीम का गठन किया है। टीम गड्डों की गणना को पहुंची तो मजदूरों ने सहयोग नहीं किया। राजकार्य में बाधा पहुंचाई। स्टॉफ के साथ हाथापाई की। जितने गड्डे खोदे उतना भुगतान कर रहे हैं। यह ज्यादा भुगतान मांग रहे हैं, जो सम्भव नहीं है। जांच में सच सामने आ जाएगा। – जयप्रकाश सिंहए क्षेत्रीय वन अधिकारी