कोटा विश्वविद्यालय ने 20वां स्थापना दिवस समारोह मनाया
कोटा. कोटा विश्वविद्यालय का 20वां स्थापना दिवस समारोह बुधवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल कुमार शुक्ला ने कहा है कि कोटा विश्वविद्यालय, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से निकला है। अजमेर रेत का शहर है और कोटा पत्थरों का शहर है। रेत पर लिखा हुआ मिट जाता है, लेकिन पत्थर पर लिखा हुआ अमिट रहता है। कोटा भी शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ रहा है।