कोटा

कलक्टर साब के बंगले में घुस गया चार फीट लम्बा कोबरा

तीन दिन पहले भी पुलिस महानिरीक्षक के बंगले में सांप आ गया था

less than 1 minute read
Apr 22, 2023
कलक्टर साब के बंगले में घुस गया चार फीट लम्बा कोबरा

कोटा. सिविल लाइन एरिया में शनिवार दोपहर कलक्टर बंगले के गार्ड रूम में कोबरा सांप घुस गया। सूचना पर स्नैक कैचर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और सांप को रेस्क्यू कर जंगल में सुरक्षित छोडरा। शर्मा ने बताया कि 4 फीट लम्बा कोबरा सांप पहले गार्ड के कमरे में कूलर पर जा बैठा, फिर वहां से उतरकर चौक में आ गया। करीब दस मिनट की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि चम्बल नदी, पेड़ पौधों की अधिकता के कारण इस क्षेत्र में सांप निकलने की घटनाएं होती रहती हैं। दो-तीन दिन पहले भी पुलिस महानिरीक्षक के बंगले में सांप आ गया था।

.....

शराब के लिए रुपए नहीं दिए तो पत्नी को पीटा
कोटा. अनन्तपुरा थाना क्षेत्र में शराब के लिए रुपए देने से मना करने पर पति ने बेरहमी से मारपीट कर पत्नी को घायल कर दिया। आरोपी पत्नी को घायल अवस्था में छोड़ घर से नकदी व जेवर लेकर फरार हो गया। परिजन ने महिला को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। अनन्तपुरा निवासी पीडि़ता सीमा की बेटी ने बताया कि पिता रमेश कोई काम नहीं करते हैं। मां ही कामकाज कर घर का खर्चा चलती है। शुक्रवार देर रात वे घर आए और मां से शराब के लिए रुपए मांगने लगे। मां ने पैसे देने के लिए मना किया तो पिता ने मां के हाथ पैर बांधकर बेरहमी से मारपीट की। मारपीट से मां के शरीर व चेहरे पर गम्भीर घाव हो गए। बाद में पिता मां को छोड़कर घर में रखे जेवर व 15 हजार रुपए लेकर चले गए। परिजन ने अनन्तपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Published on:
22 Apr 2023 10:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर