7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: कोटा में आज यहां लगेगी ‘फुल बॉडी सेनेटाइजर मशीन’, जानिए, कैसे सेनेटाइज होगा पूरा शरीर

Coronavirus, Covid-19, Coronavirus in India, coronavirus positive cases in kota : कोटा जिले में यहां शुक्रवार को फुल बॉडी सैनेटाइज मशीन लगेगी। इस मशीन में प्रवेश करते ही व्यक्ति पूरी तरह से सेनेटाइज हो जाएगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Apr 10, 2020

sanitizer machine

खुशखबरी: कोटा में आज यहां लगेगी 'फुल बॉडी सेनेटाइजर मशीन', जानिए, कैसे काम करेगी मशीन,खुशखबरी: कोटा में आज यहां लगेगी 'फुल बॉडी सेनेटाइजर मशीन', जानिए, कैसे काम करेगी मशीन

रामगंजमंडी. कोटा संभाग में रामगंजमंडी ऐसी तहसील होगी जिसमें फुल बॉडी सैनेटाइज मशीन (full body sanitizer machine in Ramganj Mandi ) भामाशाहों के सहयोग से शुक्रवार को लगेगी। कोरोना ( coronavirus ) से जंग के लिए बनाए गए वॉर रूम को संक्रमण से मुक्तकरने के लिए यह मशीन लगाने का निर्णय अधिशासी अधिकारी पंकज कुमार मंगल ने किया है।

Read More: झालावाड़ के पिड़ावा में 3 संदिग्ध में से 2 कोरोना पॉजिटिव, आवर में कर्फ्यू, एसआरजी अस्पताल की ओपीडी बंद

नगर में इसका निर्माण मालवीय मोटर्स के इन्द्रजीत मालवीय कर रहे हैं जिसमें सेंसर लगे होंगे। मशीन में अंदर घुसने के साथ वह चालू होगी और बॉडी सैनेटाइज होने के साथ व्यक्ति बाहर निकलेगा तो मशीन बंद हो जाएगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने व पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए अधिशासी अधिकारी ने यह मशीन राजकीय मंगलम् सामुदायिक चिकित्सालय में लगाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को यह मशीन वहां स्थापित हो जाएगी। मंगल का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौर में चिकित्सक उपचार की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। चिकित्सक सुरक्षित रहें इस बात को ध्यान में रखकर मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है। चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक रोगी को इस मशीन से गुजरना होगा। चिकित्सालय समय तक मशीन चालू रहेगी।

Read More: कर्मवीर योद्धा: बेटा देखते ही लिपट जाता है, इसलिए छिपकर रहता हूं, 15 दिन से मासूम को छुआ तक नहीं, पढि़ए, डॉक्टर पिता की कहानी...

मशीन में माइक्रोन-डी 256 कैमिकल्स का होगा यूज
फुल बॉडी सैनेटाइज करने वाली मशीन देश में चुनिंदा बड़े शहरों में लगना प्रारंभ हुई है। इसमें सोडियम हाइपोक्लोराइट का इस्तेमाल किया जा रहा है। रामगंजमंडी में सोडियम हाइपोक्लोराइट के स्थान पर आईसीयू में चिकित्सकों द्वारा कार्य में लिए जाने वाले माइक्रोन डी 256 दवा का उपयोग किया जाएगा। इसके कोई साइड इफफ्ेेक्ट नहीं होते। सौ लीटर पानी के घोल में एक लीटर माइक्रोन डी 256 को मिलाया जाएगा। माइक्रोन डी 256 की एक लीटर की कीमत ढाई हजार रुपए है।


दो लाख रुपए की आएगी लागत
कोरोना संक्रमण वायरस फैलने के बाद विदेशों में इस मशीन को लगाया है। इसकी कीमत दो लाख रुपए तक है। भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में स्थानीय स्तर पर इस मशीन को कम कीमत पर बनाकर लगाया जा चुका है। चुनिंदा शहरों में लगी मशीन से यह मशीन कुछ हटकर होगी।

Read More: बड़ी खबर: कोटा में 124 कोरोना संदिग्धों की जांच रिपोर्ट ने चौंकाया, भीमगंजमंडी क्षेत्र में कर्फ्यू बढ़ाया

उपकरण नहीं मिलने से हुई देरी
इस मशीन को रामगंजमंडी में तैयार किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन के कारण मशीन में प्रयुक्तहोने वाले उपकरण की उपलब्धता में आई दिक्कतों के कारण मशीन लगाने में करीब एक सप्ताह का विलंब हो गया। मशीन के सारे उपकरण रामगंजमंडी आ चुके हैं।