18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भजनों पर थिरके पांव, पांडालों मेें गरबा की धूम

पांडालों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रातभर माता के भजनों पर महिलाएं, पुरुष, युवक व युवतियों के साथ बच्चे भी डांडिया कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

DILIP VANVANI

Oct 06, 2019

Garba Festival on Navratri

Garba Festival on Navratri

रावतभाटा. नवरात्र महोत्सव (Navratri Festival ) समापन की ओर है। पांडालों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। रातभर माता के भजनों पर महिलाएं, पुरुष, युवक व युवतियों के साथ बच्चे भी डांडिया कर रहे हैं। उत्साह के साथ रातभर हिन्दी, राजस्थानी व गुजराती गानों की धूम मची हुई है। शहर में कई स्थानों पर आयोजन हो रहे हैं। बच्चे, महिलाएं व युवतियों की प्रतियोगिताएं (Competitions ) भी होती है। बाद में विजेताओं को पुरस्कार दिए जाते हैं।
बाडोलिया में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों से लेकर युवाओं ने रातभर जमकर गरबा (Garba ) खेला। मुख्य अतिथि विद्युत वितरण निगग के जेईएन महावीर बैंसला, जसवंत गोचर व देवा गुर्जर का स्वागत किया गया। न्यू वेलफेयल सोसायटी की ओर से सेन्ट्रल पार्क में गरबा चल रहा है। महोत्सव में माता की आरती समरथमल जैन, एसएम जैन, पुष्पा जैन, मन्नु जैन व चारभुज सरपंच चंद ज्योति चूड़ावत ने की। बेस्ट कपल को पुरस्कृत किया गया।
वीरा एवं लेडिस क्लब की ओर से विक्रम नगर में गरबा महोत्सव में सुतली व कागज से हेंगिंग आइटम्स सजाओ प्रतियोगिता हुई। प्रथम नमिता सिकरवार व द्वितीय प्रतिमा परिहार रही। युवक व युवतियों के लिए जोड़ी में ट्रेडिसनल ड्रेस व डांडिया प्रतियोगिता हुई। युवतियों में ट्रेडिसनल ड्रेस में प्रथम रश्मि झा व अन्नपूर्णा सिंह, द्वितीय शिल्पा नायडू व रूबी सिंह रही। बेस्ट डांडिया में युवतियों में प्रथम मोनिका सिंह व गूंजा महद्ले, द्वितीय इती बिंदल व कृति सिंह, युवकों में प्रथम पंकज शर्मा व हर्षिल सूबेदार, द्वितीय गौरव सिंह व अभिषेक पाण्डेय रहे। बेस्ट गरबा में युवतियों में प्रथम रश्मि झा व अन्नपूर्णा सिंह, द्वितीय प्रतिमा परिहार व किरण साल्वी रही। युवकों में प्रथम एस नायडू व कपिल कोठारी रहे। पुरस्कार वितरण परमाणु बिजली घर के स्टेशन डायरेक्टर एन के पुष्पकार व शशि पुष्पकार ने किए। आरपीएस बालमन्दिर में आयोजित गरबे में बच्चों की भीड़ दिखी। यहां पर बच्चों व युवाओं के अलग-अलग राउंड हुए। गरबा स्थलों पर अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ रही। इसी तरह से गणेश गरबा कमेटी ओर से कोटा बेरियल स्थित गणेश मन्दिर में गरबा महोत्सव चल रहा है। नवयुग युवा मंडल की ओर से वार्ड नंबर 22 चर्च बस्ती में आयोजित गरबा महोत्सव में मुख्य अतिथि समाजसेवी सत्यनारायण गुप्ता, आरिफ , समाजसेवी विजय गुप्ता ने माता की आरती की। इसके बाद गरबा महोत्सव देर रात तक चला।
उपखंड अधिकारी ने किया निरीक्षण
गरबा स्थलों का उपखंड अधिकारी ने निरीक्षण किया। यहां गरबा आयोजकों को व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। इस मौके पर वहां मौजूद पुलिस के जवानों व गार्डों को दिशा निर्देश दिए। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने को कहा।