19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

30 जून तक करवा लें डिजिटल केवाईसी, नहीं तो बंद हो सकते हैं मोबाइल, जानें कैसे करें

Rajasthan News : टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने मोबाइल धारकों को डिजिटल केवाईसी करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए फिलहाल 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। केवाईसी नहीं करवाने की स्थिति में एक जुलाई से ऐसे मोबाइल धारकों की सिम बंद हो जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Omprakash Dhaka

Jun 25, 2024

Telecom Regulatory Authority of India

हेमंत शर्मा। टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) ने मोबाइल धारकों को डिजिटल केवाईसी करवाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए फिलहाल 30 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। केवाईसी नहीं करवाने की स्थिति में एक जुलाई से ऐसे मोबाइल धारकों की सिम बंद हो जाएगी। प्रीपेड एवं पोस्टपेड दोनों तरह के सिम का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को केवाईसी करवाना जरूरी है। इसके तहत मोबाइल नंबर को आधार से लिंक किया जाएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा व फर्जी तरीके से सिमों का उपयोग रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।

किन्हें करवानी है…

जिन्होंने पूर्व में कस्टमर एप्लीकेशन फॉर्म भरकर मोबाइल कनेक्शन लिया था एवं डिजिटल केवाईसी अभी तक नहीं करवाई है, उन्हें अब केवाईसी अविलंब करवानी होगी।

ट्राई के दिशा निर्देश बीएसएनएल के साथ सभी सिम ऑपरेटर्स के लिए है। फिलहाल निर्धारित तिथि में केवाईसी करवाने के निर्देश हैं। केवाईसी का अर्थ मोबाइल को आधार कार्ड से लिंक करवाना है।

- गोविंद गुप्ता, महाप्रबंधक, बीएसएनएल कोटा

यह भी पढ़ें : कोटा में बच्चों को आत्महत्या से बचाने के लिए अभिभावकों ने उठाया ये बड़ा कदम, जानें